पालम विहार में प्रापर्टी डीलर ऑफिस सहित 9 भवन सील


ख़बर सुनें

प्रापर्टी डीलर ऑफिस सहित 9 भवन सील
– डीटीपी प्रवर्तन की टीम ने की कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन विभाग ने मंगलवार को पालम विहार क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय सहित 9 भवनों को सील कीं। इसके साथ ही व्यापार केंद्र के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डीटीपी प्रवर्तन की टीम ने मंगलवार को पालम विहार के सी-2 ब्लॉक में अवैध भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। 16 आवासीय यूनिट वाले एक भवन जिसमें स्टिल्ट पार्किंग एरिया में स्टोर बना हुआ था, उसे सील किया गया। प्लाट नंबर 956 पर बनी दो आवासीय यूनिट सहित स्टिल्ट लेवल पर बने प्रापर्टी डीलर के ऑफिस को सील किया गया। प्लाट नंबर-913 के प्रवेश मार्ग को पूरी तरह सील किया गया। प्लाट नंबर-921 पर पहले तल पर तीन यूनिट, दूसरे तल पर दो यूनिट के साथ साथ प्रवेश मार्ग को भी सील किया गया। डीटीपी प्रवर्तन अमित ने बताया कि प्लॉट नंबर-534 सी में प्रॉपर्टी डीलर ओमपी ग्रुप के कार्यालय को भी सील कर दिया गया। प्लाट संख्या 1340 पर बने छह मंजिला भवन जिसमें 24 आवासीय यूनिट थीं, उसे भी सील कर दिया गया। इसके मुख्य प्रवेश मार्ग को भी सील किया गया। इसके अलावा पालम विहार के व्यापार केंद्र मार्केट में अतिक्रमण हटाया गया।

प्रापर्टी डीलर ऑफिस सहित 9 भवन सील

– डीटीपी प्रवर्तन की टीम ने की कार्रवाई

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन विभाग ने मंगलवार को पालम विहार क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय सहित 9 भवनों को सील कीं। इसके साथ ही व्यापार केंद्र के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डीटीपी प्रवर्तन की टीम ने मंगलवार को पालम विहार के सी-2 ब्लॉक में अवैध भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। 16 आवासीय यूनिट वाले एक भवन जिसमें स्टिल्ट पार्किंग एरिया में स्टोर बना हुआ था, उसे सील किया गया। प्लाट नंबर 956 पर बनी दो आवासीय यूनिट सहित स्टिल्ट लेवल पर बने प्रापर्टी डीलर के ऑफिस को सील किया गया। प्लाट नंबर-913 के प्रवेश मार्ग को पूरी तरह सील किया गया। प्लाट नंबर-921 पर पहले तल पर तीन यूनिट, दूसरे तल पर दो यूनिट के साथ साथ प्रवेश मार्ग को भी सील किया गया। डीटीपी प्रवर्तन अमित ने बताया कि प्लॉट नंबर-534 सी में प्रॉपर्टी डीलर ओमपी ग्रुप के कार्यालय को भी सील कर दिया गया। प्लाट संख्या 1340 पर बने छह मंजिला भवन जिसमें 24 आवासीय यूनिट थीं, उसे भी सील कर दिया गया। इसके मुख्य प्रवेश मार्ग को भी सील किया गया। इसके अलावा पालम विहार के व्यापार केंद्र मार्केट में अतिक्रमण हटाया गया।

.


What do you think?

अवैध सर्विस स्टेशन, दुकान और मकानों को ध्वस्त किया

सीआईए ने सप्लायर और खरीदार को किया गिरफ्तार, दो कारें भी बरामद