in

पालतू जानवरों के लिए Xiaomi लाई स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर, मिलेगा साफ पानी, 3 महीने चलेगी बैटरी Today Tech News

पालतू जानवरों के लिए Xiaomi लाई स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर, मिलेगा साफ पानी, 3 महीने चलेगी बैटरी Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">चीनी कंपनी शाओमी ने पालतू जानवरों के लिए स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लॉन्च किया है. मिजीया लाइनअप में लाए गए इस प्रोडक्ट की कीमत 199 युआन (लगभग 2,320 रुपये) रखी गई है. यह उन लोगों के लिए बड़ी काम की चीज है, जो अपने घर में कुत्ता, बिल्ली या कोई और पालतू जानवर रखते हैं. स्मार्ट पेट वाटर डिस्पेंसर 2 नाम का यह प्रोडक्ट पालतू जानवरों&nbsp;के एक सुविधाजनक और स्वच्छ विकल्प है. आइये इस फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक बार में ही भरें 15 दिन की जरूरत का पानी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस डिस्पेंसर में एक 3 लीटर का टैंक बना हुआ है, जो पालतू जानवरों&nbsp;के लिए लगभग 15 दिन की जरूरत का पानी स्टोर कर सकता है. यानी एक बार टैंक भरने के बाद 15 दिन तक चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसमें 4-स्टेज फिल्टर लगा हुआ है, जो पानी को साफ रखता है और खराब होने से बचाता है. इसके फिल्टर पानी से बाल, कचरा, संक्रामक तत्व हटाकर एकदम साफ पानी देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पानी के बहाव के लिए 3 मोड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसमें पानी के बहाव के 3 मोड मिलते हैं. अगर किसी जानवर को ठहराव वाला बहाव पसंद है तो उसके लिए इसमें अलग मोड है, वहीं अगर किसी को फव्वारे की तरह गिरता पानी पसंद है तो उसका भी इसमें ख्याल रखा गया है. इसकी एक खास बात यह भी है कि इसका शोर बहुत कम है. इससे न तो पानी पीते हुए पालतू को कोई दिक्कत होगी और न ही शोर के कारण घर में रह रहे लोग परेशान होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3 महीने से अधिक समय तक चलती है बैटरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह वाटर डिस्पेंसर IPX7 वाटरप्रूफिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि इसे पूरी तरह पानी से धोया जा सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे साफ करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. यह 4000mAh की बैटरी से लैस है, जो एक बार में चार्ज करने पर 3 महीने से अधिक समय तक चलेगी. यह शाओमी के इंटेलीजेंस इकोसिस्टम से कॉम्पेटिबल है, जिसका मतलब है कि इसे शाओमी होम ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Squid Game Season 2 रिलीज होने से पहले फोन पर भी खेल सकते हैं ये मजेदार गेम, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स" href="https://www.abplive.com/technology/squid-game-season-2-on-google-search-here-is-how-you-can-play-it-2850047" target="_self">Squid Game Season 2 रिलीज होने से पहले फोन पर भी खेल सकते हैं ये मजेदार गेम, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स</a></strong></p>

[ad_2]
पालतू जानवरों के लिए Xiaomi लाई स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर, मिलेगा साफ पानी, 3 महीने चलेगी बैटरी

Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने दिया पेंशनरों को झटका, एडवांस के बदले रिकवरी के आदेश Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने दिया पेंशनरों को झटका, एडवांस के बदले रिकवरी के आदेश Chandigarh News Updates

10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी, TRAI के नए नियम ने मोबाइल यूजर्स खुश – India TV Hindi Today Tech News

10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी, TRAI के नए नियम ने मोबाइल यूजर्स खुश – India TV Hindi Today Tech News