पानी व्यर्थ बहाने पर 14 घरों में नोटिस जारी


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। ग्राम पंचायत ढांड में जनस्वास्थ्य विभाग के आदेश पर खंड संयोजक शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव में घर-घर जाकर खुले चल रहे नलों का सर्च अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने कुम्हार ढाणी में सप्लाई के दौरान खुले चल रहे नलों को सर्च करके 14 घरों में नोटिस जारी किए। यहां पर टूंटी खुली चल रही थी, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा था।
इस दौरान टीम ने पानी के महत्व को बताते हुए व्यर्थ न बहाने के लिए प्रेरित किया। खुले चल रहे नलों, डबल पानी के कनेक्शनों वाले घरों, असुरक्षित पानी के कनेक्शनों को ठीक करने, घर-घर पानी की सप्लाई के दौरान व लीकेज ठीक करने के लिए प्रेरित किया। विभाग की टीम ने बताया कि जो व्यक्ति पानी को व्यर्थ बहाता मिलता है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जलघर कर्मचारी सुनील कुमार, सुरेश कुमार, विक्रम, सतवीर टीम के रूप में कार्य करते हुए ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

फतेहाबाद। ग्राम पंचायत ढांड में जनस्वास्थ्य विभाग के आदेश पर खंड संयोजक शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव में घर-घर जाकर खुले चल रहे नलों का सर्च अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने कुम्हार ढाणी में सप्लाई के दौरान खुले चल रहे नलों को सर्च करके 14 घरों में नोटिस जारी किए। यहां पर टूंटी खुली चल रही थी, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा था।

इस दौरान टीम ने पानी के महत्व को बताते हुए व्यर्थ न बहाने के लिए प्रेरित किया। खुले चल रहे नलों, डबल पानी के कनेक्शनों वाले घरों, असुरक्षित पानी के कनेक्शनों को ठीक करने, घर-घर पानी की सप्लाई के दौरान व लीकेज ठीक करने के लिए प्रेरित किया। विभाग की टीम ने बताया कि जो व्यक्ति पानी को व्यर्थ बहाता मिलता है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जलघर कर्मचारी सुनील कुमार, सुरेश कुमार, विक्रम, सतवीर टीम के रूप में कार्य करते हुए ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

.


What do you think?

उप तहसीलदार से दुर्व्यवहार कर दी जान से मारने की धमकी

होर्डिंग से अटा शहर, नप कर्मचारियों पर उतारने में भेदभाव के आरोप, हंगामा