in

पानी विवाद के बीच एक मंच पर दिखे हरियाणा-पंजाब CM: एक-दूसरे से नहीं की बात; सैनी बोले- मान हमारा रिश्तेदार, पानी समाज के लिए मांग रहे – Haryana News Chandigarh News Updates

पानी विवाद के बीच एक मंच पर दिखे हरियाणा-पंजाब CM:  एक-दूसरे से नहीं की बात; सैनी बोले- मान हमारा रिश्तेदार, पानी समाज के लिए मांग रहे – Haryana News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के दौरान पंजाब CM भगवंत मान ने हरियाणा CM नायब सैनी की ओर बिना देखे नमस्ते की और अपनी कुर्सी की ओर लौट आए।

भाखड़ा नहर पानी पर विवाद के बीच चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के CM नायब सैनी और पंजाब के CM भगवंत मान पहुंचे। यहां दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंच साझा किया, लेकिन आपस में बात नहीं की। एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया।

.

यह कार्यक्रम पंजाब के गर्वनर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने रखा था। कार्यक्रम से पहले पैदल यात्रा निकाली गई।

पैदल यात्रा के दौरान नायब सैनी ने कहा कि पीने के पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब CM नहीं, कोई और ही है। हरियाणा के लोगों के लिए पानी मांग रहे हैं, लेकिन मान साहब इस पर राजनीति करेंगे, यह पता नहीं था।

मंच पर नायब सैनी और भगवंत मान की 3 PHOTOS….

मंच पहुंचने के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने सबसे पहले मंच पर मौजूद धर्मगुरुओं से हाथ मिलाया।

इसके बाद आगे बढ़े तो हरियाणा सीएम नायब सैनी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जिसका सीएम भगवंत मान ने भी हाथ जोड़ कर जवाब दिया।

इसके बाद आगे बढ़े तो हरियाणा सीएम नायब सैनी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जिसका सीएम भगवंत मान ने भी हाथ जोड़ कर जवाब दिया।

बिना हाथ मिलाए जब सीएम मान लौट गए, उसके बाद भी सीएम सैनी उन्हें देखते रहे।

बिना हाथ मिलाए जब सीएम मान लौट गए, उसके बाद भी सीएम सैनी उन्हें देखते रहे।

कार्यक्रम में CM सैनी ने कहीं 4 अहम बातें…

1. पानी पर राजनीति होगी, कभी सोचा नहीं था प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक पर सीएम सैनी ने कहा कि ऋषि मुनियों की परंपरा रही है कि कोई भी घर आ जाए तो सबसे पहले उसे पानी का गिलास दिया जाता है, लेकिन पानी पर राजनीति होगी, यह मैंने कभी सोचा नहीं था। पंजाब CM भगवंत मान के रिश्तेदार से नहर मांगने के बयान पर सैनी ने कहा हां हमने कहा है हमारा रिश्तेदार है, लेकिन ये नहर हम समाज के लिए मांग रहे हैं। हरियाणा में रहने वाले 2 करोड़ 80 लाख लोगों के लिए मांग रहे हैं।

2. सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा उन्होंने कहा- हरियाणा में पानी का संकट खड़ा हो गया है। ये जो भी हो रहा है, उसके पीछे पंजाब सीएम नहीं, कोई और ही है। प्रदेश में खड़े हुए जल संकट को देखते हुए सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों के साथ बातचीत कर कोई बड़ा फैसला किया जाएगा। विधानसभा में स्पेशल सेशन पर सीएम सैनी ने कहा, जरूरत पड़ने पर बुलाएंगे, अभी इसकी कोई जरूरत नहीं लग रही है।

3. 22% ज्यादा पानी ले गया पंजाब सीएम सैनी ने आगे कहा कि पंजाब के नेता जो राजनीति कर रहें है, उसे पंजाब के लोग समझ चुके हैं। पंजाब सरकार लोगों के लिए बेहतर नीति लाकर कार्य करे तो बेहतर होगा। हमारे पास आंकड़े हैं, हर एक पॉइंट है, कितना पानी आया है, हम अभी एट पार भी नहीं हैं। पंजाब का जो एलोकेशन है, पंजाब उससे 22% पानी ज्यादा ले गया है। अप्रैल, मई, जून में पानी की आवश्यकता बढ़ती है। यह हर वर्ष बढ़ने वाली खपत है, पंजाब को विकास पर ध्यान देना चाहिए।

4. BBMB में मेंबर पूरे करेंगे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के BBMB में सदस्य घट जाने के बयान पर सीएम सैनी ने कहा कि शेयर के मुताबिक सदस्य होंगे। यदि कोई कम हुआ है तो वह हम पूरा करेंगे। डैम पर पंजाब पुलिस की तैनाती पर सीएम ने कहा यह गलत है, मान साहब जो कह रहें हैं, जबरदस्ती की है, जबकि वे जबरदस्ती कर रहें हैं। यह प्रकृति का स्त्रोत है, ग्लेशियर पिघलता है तो जल स्तर बढ़ता है। आज भी 2019 और 2023 से भाखड़ा डैम का अधिक जलस्तर है।

———————-

भाखड़ा जल विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पानी विवाद पर हरियाणा में आज ऑल पार्टी मीटिंग:सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सरकार ड्राफ्ट बनवा रही; 9 जिलों में पानी का संकट

पंजाब की तरफ से भाखड़ा नहर का पानी रोकने को लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद है कि आज याचिका दायर की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
पानी विवाद के बीच एक मंच पर दिखे हरियाणा-पंजाब CM: एक-दूसरे से नहीं की बात; सैनी बोले- मान हमारा रिश्तेदार, पानी समाज के लिए मांग रहे – Haryana News

Pope Trump! U.S. President posts AI-generated image of himself dressed as pope Today World News

Pope Trump! U.S. President posts AI-generated image of himself dressed as pope Today World News

हैरतअंगेज: ट्रंप बने नये पोप, व्हाइट हाउस ने पोस्ट की अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर Today World News

हैरतअंगेज: ट्रंप बने नये पोप, व्हाइट हाउस ने पोस्ट की अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर Today World News