in

पानीपत में यमुना नदी में डूबे तीन युवक: 6 दोस्तों के साथ कुंड में नहाने आए थे, गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन – Sanoli News Latest Haryana News

पानीपत में यमुना नदी में डूबे तीन युवक:  6 दोस्तों के साथ कुंड में नहाने आए थे, गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन – Sanoli News Latest Haryana News

[ad_1]

यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए गोताखोर

पानीपत जिले के सनौली में हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर यमुना नदी में दोपहर बाद 3 बजे स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए। हादसे की सूचना पर दोनों प्रदेशों से पुलिस पर पहुंची और प्राइवेट गोताखोर की मदद से सर्च अभियान चलाया गया।

.

युवकों की पहचान खोतपुरा गांव निवासी सुमित(15), सुंडेसी उर्फ सुमित (14) व नितेश(18 ) के नाम से हुई। जो गुरुवार को सनौली नाके की निकट यमुना नदी में स्नान कर रहे थे। तीनों आपस में दोस्त थे। देखते ही देखते तीनों यमुना नदी के तेज बहाव के साथ गहरे पानी में डूब गए।

उन्हें डूबता देख उनके साथी आबिद, गौरव व रिहान ने शोर मचा दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सनौली थाना एसएचओ संदीप कुमार ने पुलिस टीम व यूपी के कैराना कोतवाली पुलिस साथ सडीएम स्वप्निल कुमार यादव मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद यमुना नदी के पास जमा हुई भीड़

तीन घंटे तक चले सर्च अभियान में नहीं लगा सुराग

उन्होंने हादसे के संबंध में जानकारी हासिल ली और मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया। यमुना नदी में सर्च अभियान में दोनों प्रदेशों के प्राइवेट गोताखोरों को लगाया गया है, जिनके द्वारा मोटर बोट के साथ डूबे तीनों दोस्तों की तलाश की जा रही है। करीब तीन घंटे बीत जाने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग सका है।

नदी में डूबा युवक सुमित

नदी में डूबा युवक सुमित

11 दिनों में यमुना पर दूसरा बड़ा हादसा

उधर, हादसे के संबंध में तीनों दोस्तों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके चलते उनमें कोहराम मचा हुआ है। 11 दिनों में यमुना पर दूसरा बड़ा हादसा हुआ। पिछले दिनों 4 अगस्त को भी डूबे थे 3 लोग, सनौली यमुना घाट पर समान करने 4 अगस्त को पानीपत से 8 दोस्त टायल मजदूर में से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगो की डूबने से मोत हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

Gaza ceasefire talks resume in Doha as deaths top 40,000 Today World News

Gaza ceasefire talks resume in Doha as deaths top 40,000 Today World News

15 अगस्त 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेंगे ये स्पेशल रिवॉर्ड्स Today Tech News

15 अगस्त 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड, स्वतंत्रता दिवस पर मिलेंगे ये स्पेशल रिवॉर्ड्स Today Tech News