in

पानीपत में भाजपा की कोर कमेटी की हुई बैठक: हलका इसराना जीतने पर विचार, भाजपा नेता ललित बत्रा ने किया संबोधित – Matlouda News Latest Haryana News

पानीपत में भाजपा की कोर कमेटी की हुई बैठक:  हलका इसराना जीतने पर विचार, भाजपा नेता ललित बत्रा ने किया संबोधित – Matlouda News Latest Haryana News



हलका इसराना खंड मतलौडा की पंजाबी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए भाजपा नेता ललित बत्रा।

हरियाणा के पानीपत जिला के हलका इसराना के खंड मतलौडा की पंजाबी धर्मशाला में सोनीपत से आए भाजपा नेता ललित बत्रा ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में मुख्य रूप से हलका इसराना को कैसे जीता जाए, पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता क

.

नाराज होने की जरूरत नहीं, सबको मिलेगा सम्मान

आपको अपनी-अपनी कोर कमेटी गठित करके चुनाव के लिए कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टिकट किसी भी कार्यकर्ता को मिले। किसी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर के काम करें। नाराज होने की जरूरत नहीं है, सबको सम्मान मिलेगा। सबको एकजुट होकर के इस चुनाव को जितना है, ताकि तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा में बन सके। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी बूथ सतर का नेता अगर कार्य न करना चाहे, तो उसको नाराज ना करें। उसके बराबर में गांव या मोहल्ले से ही कोई और दूसरा आदमी लगा दे, ताकि वह भी नाराज ना हो और हमारा कार्य संपूर्ण हो सके।

पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं हलका इसराना संयोजक एडवोकेट रोशन लाल महल्ला ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को कमल का फूल समझकर घर-घर दस्तक दें और लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराए। उन्होंने मीटिंग में आए सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है।

बूथ जीतने की ली शपथ

इस मौके पर हलका प्रभारी देवेंद्र दत्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मपाल, इसराना मंडल अध्यक्ष जसवीर छौक्कर, थर्मल मंडल अध्यक्ष योगेश मंडल, अध्यक्ष सोमवीर मलिक, मंडल अध्यक्ष सरदार बलिंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमन शर्मा भावपुर, गांव डिडवाड़ी से वरिष्ठ नेता हवा सिंह शर्मा, डिडवाड़ी से सत्यवान, बरोदा हलके से पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने लड्डू खिलाकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। एकजुट होकर के कहा कि कोई भी नेता आए हम उसका साथ देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि हमारा लक्ष्य बूथ जितना है, विधायक अपने आप बन जाएगा। इस अवसर पर हलका प्रभारी देवेंद्र दत्ता ने आए हुए सबका धन्यवाद किया।



Source link

कुरूक्षेत्र में 3 ठगों को किया गिरफ्तार:  लोगों को पैसे डबल करने का दिया झांसा, कैथल का रहने वाला है एक आरोपी – Kurukshetra News Latest Haryana News

कुरूक्षेत्र में 3 ठगों को किया गिरफ्तार: लोगों को पैसे डबल करने का दिया झांसा, कैथल का रहने वाला है एक आरोपी – Kurukshetra News Latest Haryana News

कोलकाता रेप-मर्डर केस, बांग्लादेश की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन:  छात्र बोले- पीड़ित को न्याय मिले, महिलाओं की सुरक्षा सरकार का फर्ज Today World News

कोलकाता रेप-मर्डर केस, बांग्लादेश की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन: छात्र बोले- पीड़ित को न्याय मिले, महिलाओं की सुरक्षा सरकार का फर्ज Today World News