in

पानीपत में नंबरदार एसोसिएशन ने की बैठक: 6 साल से मानदेय में नहीं वृद्धि, 21 को पंचकूला में होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम – Samalkha News Latest Haryana News

पानीपत में नंबरदार एसोसिएशन ने की बैठक:  6 साल से मानदेय में नहीं वृद्धि, 21 को पंचकूला में होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम – Samalkha News Latest Haryana News



नंबरदार एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक करते हुए।

हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा में लघु सचिवालय परिसर में नंबरदार एसोसिएशन के बैनर तले प्रधान जसबीर नंबरदार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नंबरदारों की मांगों को लेकर पंचकूला में 21 तारीख को मुख्यमंत्री का प्रदेश

.

मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे शिरकत

प्रदेश स्तरीय के सभी नम्बरदार सम्मलित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। इस राज्यस्तरीय बैठक में नंबरदारों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान जसबीर नंबरदार ने बताया कि बैठक में आगामी 21अगस्त को पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सभी पदाधिकारियों नम्बरदारों को जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने बताया कि उनकी एशोसिएशन की सभी मांगे बहुत जरूरी हैं और सरकार को तुरंत बजट जारी करना चाहिए। इस दौरान सैंकड़ों नंबरदार मौजूद रहे।

मुख्य मांगों का रहेगा मुद्दा

प्रधान जसबीर नंबरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 18 अगस्त को निर्धारित किया गया था। रक्षा बंधन के चलते कार्यक्रम को आगामी 21 अगस्त को निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलों में काम करने वाले नंबरदार राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत आते हैं। यह विभाग मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास है और हरियाणा में नंबरदारों के 28 हजार स्वीकृत पद हैं। वर्तमान में 18 हजार नंबरदार कार्यरत हैं। बाकी पद खाली हैं, नई नियुक्तियों से भरने की मांग भी रखी जाएगी। वही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नंबरदारों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर गांव में संपर्क अभियान चलाकर नंबरदारों को निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नंबरदार किसान व प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम करते है। इसलिए नंबरदारों को अपना कार्य बखूबी से करना चाहिए।

सीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

वही नंबरदार दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नंबरदार सरकार के साथ रहकर आंख और कान का काम करते हैं। मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर सम्मेलन में ज्ञापन सौपा जाएगा। नंबरदारों के खाली पदों की वजह से तहसीलों में वैरिफिकेशन का काम प्रभावित हो रहा है। पहले सरकार ने संबंधित गांव के ही वकील को वैरिफिकेशन के अधिकार दे दिए थे, लेकिन अब इस पर भी रोक लगी हुई है। ऐसे में दूसरे गांव के नंबरदार से वैरिफिकेशन करवानी होती है। नंबरदारों को वर्तमान में तीन हजार रुपए मासिक मानदेय मिलता है। मानदेय भी कई बार छह महीने में तो कभी आठ महीने में आता है। अब इस पर मानदेय बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री के सामने मुख्य रूप से मांग रखी जाएगी।

ये रहेंगी मुख्य मांगें

वही उपस्थित सभी नंबरदारों ने एक शोर से आवाज उठाते हुए बताया कि पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम से सम्बन्धित तैयारियों के लिए तहसील समालखा के नंबरदारों की बैठक का आयोजन कर मुख्य मांगों पर सहमति जताई। जिसमें नए नंबरदारों की नियुक्ति करना, सरबराह नंबरदार बनाना, 6 साल से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पद‌मुक्त किए गए नंबरदारी को बहाल करना, तहसील में बैठने के लिए अलग कमरा दिया जाए, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट रद्द किया जाए। इस अवसर पर ओम प्रकाश नंबरदार, सुकेन्द्र, वेद सिंह, गुरदीप, विक्रम सिंह, सुरेश कुमार, प्रवीण, दीपक, सुनील, जोनी, देवी सिंह आदि सहित अन्य नंबरदार मौजूद रहें।



Source link

Sonipat News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भेंट की राखी Latest Haryana News

Sonipat News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भेंट की राखी Latest Haryana News

VIDEO : पीजीआई में ओपीडी बंद, लोग परेशान Chandigarh News Updates

VIDEO : पीजीआई में ओपीडी बंद, लोग परेशान Chandigarh News Updates