in

पानीपत में टोल-प्लाजा के खंभे से टकराई रोडवेज बस: 15 सवारी घायल, बच्चे भी शामिल, चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी – Matlouda News Chandigarh News Updates

पानीपत में टोल-प्लाजा के खंभे से टकराई रोडवेज बस:  15 सवारी घायल, बच्चे भी शामिल, चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी – Matlouda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

डाहर टोल पर खंभे से टकराई रोडवेज बस और मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल महिला।

हरियाणा रोडवेज की एक यात्री बस पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना पानीपत के पास हुई, जब बस चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। मामले

.

तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस

जानकारी के अनुसार, रोहतक डिपो की बस (नंबर HR 65 GB 8436) तेज रफ्तार में थी। टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस खंभे से जा टकराई। यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी और टोल के नजदीक आने पर भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

टोल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

हादसे में घायलों में ये शामिल

घायलों की पहचान नायरा (2 वर्ष, पुत्री देवेंद्र कुमार), सतवंती (पत्नी कृष्ण कुमार), अनु (पत्नी साहिल), बेबी वंशिका (पुत्री साहिल), शौर्य (पुत्र साहिल), महेश (पुत्र रामचंद्र), पूनम (पुत्री जयभगवान), अनु (पत्नी साहिल), सुशील कुमार (पुत्र आनंद कुमार), कृष्ण कुमार (पुत्र रामेश्वर), सुमित्रा (पत्नी रामेश्वर), कमलेश (पत्नी रमेश कुमार), नेहा (पुत्री दिलबाग), विकास (पुत्र राम अवतार) और फूलपति (पत्नी मदन सिंह) के रूप में हुई है।

मामले की सूचना एनसी मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा इसराना थाना पुलिस को दी गई है, वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]
पानीपत में टोल-प्लाजा के खंभे से टकराई रोडवेज बस: 15 सवारी घायल, बच्चे भी शामिल, चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी – Matlouda News

Weak balance sheets of municipal bodies a challenge in bond issuance: SEBI Chairperson Business News & Hub

Weak balance sheets of municipal bodies a challenge in bond issuance: SEBI Chairperson Business News & Hub

The Bads of Bollywood Review Live: कैसा है आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला एपिसोड? Latest Entertainment News

The Bads of Bollywood Review Live: कैसा है आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला एपिसोड? Latest Entertainment News