in

पानीपत की बेटी ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड: वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दिखाया दम, आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल; बचपन से ही कराटे का शौक – Matlouda News Today World News

पानीपत की बेटी ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड:  वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दिखाया दम, आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल; बचपन से ही कराटे का शौक – Matlouda News Today World News

[ad_1]

गोल्ड मेडल दिखाते हुए नीतू जागलान।

पानीपत के गांव नौल्था की बेटी और आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल नीतू जागलान ने अमेरिका के बर्मिंघम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 21वें वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 की कराटे प्रतियोगिता में एकल और युगल दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।

.

नीतू की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सफलता नहीं है। उन्होंने 2019 में चीन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 2023 में नीदरलैंड में रजत पदक हासिल किया था। वर्तमान में वह पंचकूला, हरियाणा में आईटीबीपी (इंडो तिब्बत सीमा पुलिस) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

तिरंगा हाथ में लिए और मेडल पहने हुए नीतू जागलान।

बचपन से ही कराटे का शौक

नीतू के पिता समरजीत जागलान के अनुसार, उन्हें बचपन से ही कराटे का शौक था। नीतू ने अपने परिवार से किए वादे को पूरा करते हुए देश और गांव का नाम रोशन किया है। परिवार ने उनकी इस रुचि को देखते हुए हमेशा पूरा सहयोग दिया। नीतू की इस उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है।

नीतू न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, बल्कि अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं। उनकी यह जीत आईटीबीपी के लिए भी गौरव की बात है।

[ad_2]
पानीपत की बेटी ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड: वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दिखाया दम, आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल; बचपन से ही कराटे का शौक – Matlouda News

Poland reinstates border controls with Germany, Lithuania to discourage asylum-seekers Today World News

Poland reinstates border controls with Germany, Lithuania to discourage asylum-seekers Today World News