पानीपत: आईबीएल स्कूल के सामने खड़े होकर बनाई थी रणनीति, रैकी के बाद दिया था वारदात को अंजाम


पानीपत। आईबी कॉलेज के सामने छात्रों पर हमला करने वाले आईटीआई के छात्रों ने आईबीएल स्कूल के पास खड़ा होकर रणनीति बनाई थी। उसके बाद उन्होंने रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। छात्र की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस को दी शिकायत में रिसपुर गांव निवासी हर्ष ने बताया कि वह लालबत्ती स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। उसका किसी बात को लेकर निशु नामक छात्र के साथ झगड़ा हो गया था। 13 फरवरी को वह दोपहर दो बजे अपने दोस्त राज नगर निवासी संजीत, हलदाना निवासी हिमांशु के साथ पैदल लालबत्ती से संजय चौक की तरफ जा रहे थे। जब वह आईबी कॉलेज के सामने पहुंचे तो छिछड़ाना निवासी निशू अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था। वह उनके पास आया और रास्ता रोक कर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

छात्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ में टीम जुटी हुई है।

– जाकिर हुसैन, शहर थाना प्रभारी

.


What do you think?

कुरुक्षेत्र: डॉ. बीआर आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फूटा छात्र-छात्राओं का गुस्सा, वीसी कार्यालय घेरा

Haryana: ईंट भट्ठों में कोयले की जगह जलेगी पराली, कागज, गत्ते व कप-प्लेट भी बनाए जाएंगे