in

पादरी बजिंदर ने मोहाली निवासी महिला से की थी मारपीट: युवक ने बहन को चर्च आने से रोका तो उसे पीटा था, कल वायरल हुआ था CCTV – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पादरी बजिंदर ने मोहाली निवासी महिला से की थी मारपीट:  युवक ने बहन को चर्च आने से रोका तो उसे पीटा था, कल वायरल हुआ था CCTV – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

महिला मारपीट करने का सीसीटीवी। जिसमें पहले पादरी महिला पर कॉपी फेंकता और फिर उसका गला पकड़कर थप्पड़ मारता है।

चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले जालंधर के पादरी बजिंदर सिंह की जिस महिला और युवक से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, वह मोहाली की रहने वाले है। जोकि पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ काम करते थे। सभी पर चोरी के आरोप लगाकर मारपीट क

.

सूत्रों के अनुसार जिस युवक से मारपीट हुई, उसने अपनी बहन को पादरी बजिंदर की चर्च में आने से रोका था। जिसके चलते उसे भी पीटा गया था। वहीं, दूसरी ओर पादरी के खिलाफ कपूरथला की जिस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। कोर्ट में बयान दर्ज हो गए हैं।

बहन को चर्च जाने से रोकने पर युवक को पीटा था।

पादरी के चंडीगढ़ ऑफिस का वीडियो, रविवार को हुआ था वायरल

मिली जानकारी के अनुसार पादरी बजिंदर सिंह का उक्त वीडियो रविवार को तेजी से वायरल होने लगा था। जिसमें इस VIDEO में बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा था। इससे पहले उसने बच्चे के साथ बैठी इस महिला के मुंह पर कॉपी भी फेंक कर मारी थी। यह VIDEO 14 फरवरी का है। घटना बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस में हुई थी। हालांकि इसे लेकर चर्च द्वारा कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं जारी की गई है।

बॉलीवुड हस्तियों के साथ है पादरी के संबंध।

बॉलीवुड हस्तियों के साथ है पादरी के संबंध।

महिला ने गलत हरकत के आरोप लगाए थे

बजिंदर सिंह पर महिला से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। महिला ने पुलिस से कहा था कि ताजपुर गांव में ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विस्डम’ के पादरी बजिंदर सिंह ने जालंधर में उसके साथ गलत हरकतें कीं।

बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेकर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसे चर्च में अकेले केबिन में बिठाना शुरू कर दिया। वहां वह उसके साथ गलत व्यवहार करता था। कपूरथला पुलिस ने मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी थी। इस केस की जांच SIT कर रही है। इसी मामले में युवती के बयान दर्ज में दर्ज करवाए गए हैं।

[ad_2]
पादरी बजिंदर ने मोहाली निवासी महिला से की थी मारपीट: युवक ने बहन को चर्च आने से रोका तो उसे पीटा था, कल वायरल हुआ था CCTV – Jalandhar News

Bhiwani News: राणा सांगा पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन Latest Haryana News

Bhiwani News: राणा सांगा पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन Latest Haryana News

Hisar News: 70 लाख रुपये की स्वचालित विश्लेषक मशीन से 20 से अधिक रक्त जांचें होंगी निशुल्क  Latest Haryana News

Hisar News: 70 लाख रुपये की स्वचालित विश्लेषक मशीन से 20 से अधिक रक्त जांचें होंगी निशुल्क Latest Haryana News