in

पाक सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है प्लान – India TV Hindi Today World News

पाक सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है प्लान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर

लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए एक अरब पाकिस्तानी रुपये की लागत से एक ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया है। यह निर्णय यहां ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) की बैठक में इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया। रहमान ने कहा, ‘‘मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा और एक अरब पाकिस्तानी रुपये के बजट से विकास कार्य किए जाएंगे।’’ 

बैठक में हिंदू और सिख समुदाय के लोग हुए शामिल

सैयद अतउर रहमान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जा रहा है। रहमान ने यह भी कहा कि ईटीपीबी को इस वर्ष एक अरब रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। बैठक में देश भर से हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर पाकिस्तान

Image Source : AP

गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर पाकिस्तान

बढ़ेगा राजस्व

ईटीपीबी विकास योजना में संशोधन की आवश्यकता के बारे में अपनी बात रख रहे बोर्ड सचिव फरीद इकबाल ने सदस्यों को बताया कि विभाग की आय बढ़ाने के उद्देश्य से योजना में बदलाव करने के बाद अब ट्रस्ट की संपत्तियों को विकास के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की गई ऐसी जमीनों को विकास के लिए देने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा।’’ 

लिया गया बड़ा फैसला

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की बैठक में विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों में विकास और जीर्णोद्धार कार्यों तथा ‘परियोजना प्रबंधन इकाई करतारपुर कॉरिडोर’ में परिचालन कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक को नियुक्त करने का भी फैसला किया गया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच बढ़ी नजदीकियां, 54 सालों में पहली बार शुरू हुआ सीधा कारोबार; जानें भारत पर क्या होगा असर

Donald Trump का बड़ा एक्शन, USAID के 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, हजारों लोगों को दी छुट्टी

Latest World News



[ad_2]
पाक सरकार ने मंदिरों और गुरुद्वारों को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है प्लान – India TV Hindi

UN to vote to demand Russia pull troops out of Ukraine Today World News

UN to vote to demand Russia pull troops out of Ukraine Today World News

Bangladeshi students, who ousted former PM Sheikh Hasina, set to launch political party Today World News

Bangladeshi students, who ousted former PM Sheikh Hasina, set to launch political party Today World News