in

पाक टीम में चल रही गंदी पॉलिटिक्स? कप्तान पर लगे भेदभाग के आरोप! जानें पूरा मामला Today Sports News

पाक टीम में चल रही गंदी पॉलिटिक्स? कप्तान पर लगे भेदभाग के आरोप! जानें पूरा मामला Today Sports News

[ad_1]

Pakistan Squad Champions Trophy 2025: मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बने अभी चार महीने ही बीते हैं. अभी से उनपर आरोप लगने लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बहुत बड़ा दावा किया है कि चयनकर्ताओं द्वारा फहीम अशरफ को टीम में शामिल किए जाने से कप्तान रिजवान खुश नहीं हैं. बासित अली का यह बयान ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट की हार के बाद आया है. फाइनल मुकाबले में फहीम अशरफ ने बैटिंग करते हुए 22 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में केवल 2.2 ओवर गेंदबाजी की थी.

दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान दावा किया कि मोहम्मद रिजवान ने फाइनल मैच में जिस तरह फहीम अशरफ से गेंदबाजी करवाई. उससे साफ पता चलता है कि वो अशरफ को टीम में शामिल किए जाने से खुश नहीं हैं. अशरफ ने शुरुआत में 2 ओवर गेंदबाजी की थी, उसके बाद रिजवान उन्हें तब गेंदबाजी में वापस लेकर आए जब पाकिस्तान की हार निश्चित हो चुकी थी.

टीम के चयन पर उठे थे सवाल

फहीम अशरफ को जब चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया तब उनके चयन पर सवाल उठे थे. ट्राई सीरीज में वापसी से पहले उन्हें आखिरी बार 2023 एशिया कप में पाक टीम के लिए खेलते देखा गया था. इतने समय तक पाक टीम से गायब रहने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में उन्हें जगह मिलने से वो निशाने पर आ गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया था.

फहीम अशरफ ने साल 2017 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है, इसलिए वो बार-बार टीम से बाहर होते रहे हैं. उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 678 रन बनाने के अलावा 25 विकेट लिए हैं. वहीं 35 वनडे मैचों में उनके नाम 26 विकेट हैं. वो टी20 क्रिकेट में भी 36 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम और पाकिस्तान टीम को लेकर मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

[ad_2]
पाक टीम में चल रही गंदी पॉलिटिक्स? कप्तान पर लगे भेदभाग के आरोप! जानें पूरा मामला

हैदराबाद में दिल दहलाने वाली घटना, गड्ढे में गिरने से बच्चे की हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

हैदराबाद में दिल दहलाने वाली घटना, गड्ढे में गिरने से बच्चे की हुई मौत – India TV Hindi Politics & News

Composite insurance cover Bima Vistaar inches closer to reality as insurers agree on a model  Business News & Hub

Composite insurance cover Bima Vistaar inches closer to reality as insurers agree on a model  Business News & Hub