in

पाक की हार पर छलका इमरान खान का दर्द, कहा- पाकिस्तान में क्रिकेट मर जाएगा Today Sports News

#

[ad_1]

Imran Khan On Pakistan Cricket Team & PCB: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, अब भारत के खिलाफ हार और टूर्नामेंट से पाकिस्तान के बाहर होने पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दर्द छलका है. दरअसल, इस समय इमरान खान रावलपिंडी जेल में बंद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की बहन अलीमा खान रावलपिंडी पहुंची. जहां इमरान खान ने पाकिस्तान की हार पर अपनी निराश जाहिर की. रावलपिंडी जेल में इमरान खान से मिलने के बाद बहन अलीमा खान ने मीडिया से कहा कि पूर्व पीएम पाकिस्तान की हार से काफी दुखी हैं.

‘अगर आप फैसले लेने वाले बड़े ओहदों पर…’

अलीमा खान ने कहा कि पाकिस्तान की हार पर पूर्व पीएम ने दुख जाहिर किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप फैसले लेने वाले बड़े ओहदों पर अपने फेवरेट को तवज्जो देंगे, तो हालात बद से बदतर होना लाजिमी है. अगर ऐसे हालात रहे तो पाकिस्तान में क्रिकेट मर जाएगा. इसके अलावा इमरान खान मुल्क में क्रिकेट की बर्बादी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर निशाना साधा. 

‘पाकिस्तान क्रिकेट की बदहाली के लिए इमरान खान जिम्मेदार…’

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इमरान खान को कसूरवार ठहराया. नजम सेठी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट की बदहाली तकरीबन 6 साल पहले 2019 में ही शुरू हो गई थी, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्क में डोमेस्टिक क्रिकेट के स्ट्रक्चर को बदलने का फैसला किया था.

‘हालात को भविष्य में बेहतर किया जा सकता है, लेकिन…’

नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के हालात को भविष्य में बेहतर किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने कामों मे प्रोफेशनलिज्म लाना होगा. बताते चलें कि पाकिस्तान तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान का टू्नामेंट शुरू होने के महज 5 दिन बाद ही सफर समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: ‘कहां गए ICC के पैसे…’, PCB की बदइंतजामी पर पूर्व क्रिकेटर ने जमकर निकाली भड़ास



[ad_2]
पाक की हार पर छलका इमरान खान का दर्द, कहा- पाकिस्तान में क्रिकेट मर जाएगा

#
‘सबसे खराब एयरलाइन, सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए’, एयर इंडिया पर बिफरे BJP के जयदीप शेरगिल  – India TV Hindi Politics & News

‘सबसे खराब एयरलाइन, सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए’, एयर इंडिया पर बिफरे BJP के जयदीप शेरगिल – India TV Hindi Politics & News

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: भारतीय सर्वर के लिए जारी लेटेस्ट रिडीम कोड – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: भारतीय सर्वर के लिए जारी लेटेस्ट रिडीम कोड – India TV Hindi Today Tech News