पाकिस्तान से 65 किमी दूर, सूखी नहर… युवाओं का ब्रेनवॉश कर अमृतपाल यहां दे रहा था हथियार चलाने की ट्रेनिंग


खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है, जिसने अमृतपाल को लेकर कई राज खोले हैं। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई वीडियो और फोटो मिले है जिससे पता चलता है कि अमृतपाल युवाओं की फौज तैयार कर रहा था और उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। अमृतपाल ने इस फौज का नाम आनंदपुर खालसा फोर्स रखा था।

युवाओं को दी जा रही थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग

युवाओं को दी जा रही थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग

अमृतपाल अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। ये गांव पाकिस्तान की सीमा से 65 किमी दूरी पर है। युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए अमृतपाल ने एक सूखी नहर पर फायरिंग रेंज बनाया था। इसी फायरिंग रेंज में एकेएफ फोर्स ज्वाइन करने वालों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।

अमृतपाल के गांव से 4 किमी दूर ये फायरिंग रेंज

अमृतपाल के गांव से लगभग 4 किमी दूर ये फायरिंग रेंज बनाई गई थी। पुलिस ने इस सूखी नहर के आसपास के इलाकों में छानबीन भी की है। लेकिन अभी इस नहर में बारिश की वजह से पानी भर गया है। पुलिस ने अब नहर के सूखने का इंतजार कर रही है। पुलिस इन नहर के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

​आनंदपुर खालसा फोर्स के होलोग्राम भी बनाए

​आनंदपुर खालसा फोर्स के होलोग्राम भी बनाए

अमृतपाल के गिरफ्तार गनमैन गोरखा बाबा के फोन से पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं। इस फायरिंग रेंज में अमृतपाल के साथी युवाओं को हथियारों को खोलने-जोड़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे। इन्होंने आनंदपुर खालसा फोर्स के होलोग्राम भी बना रखे थे।

रिटायर दागी सैन्य कर्मियों की फोर्स में भर्ती

रिटायर दागी सैन्य कर्मियों की फोर्स में भर्ती

अमृतपाल सेना से रिटायर दागी सैन्य कर्मियों की भर्ती अपनी फोर्स में करता था। अमृतपाल की तरफ से फायरिंग की ट्रेनिंग देने के लिए रखे गए पूर्व दागी सैन्य कर्मियों को वेतन भी दिया जाता था।

युवाओं का करता था ब्रेनवॉश

युवाओं का करता था ब्रेनवॉश

नशा छोड़ने के नाम पर नशा छुड़ाओ केंद्र में शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें फायरिंग की ट्रेनिंग देते थे। फायरिंग रेंज में अमृतपाल की तरफ से 150 से ज्यादा युवाओं को फायरिंग की ट्रेनिंग दिलवाई जा चुकी थी।

.


What do you think?

Rohtak: मायना में खूनी संघर्ष में एक की मौत, आठ घायल, एक ही परिवार चार लोग शामिल

Rajasthan: अप्रैल से बढ़ेगा बिजली बिल, कंपनियां जनता से वसूलेंगी 562 करोड़ रुपये, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी