in

पाकिस्तान से मैच पर BCCI का बड़ा अपडेट, जानिए एशिया कप का मैच होगा कि नहीं Today Sports News

पाकिस्तान से मैच पर BCCI का बड़ा अपडेट, जानिए एशिया कप का मैच होगा कि नहीं Today Sports News

[ad_1]

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है. इस बार भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस मैच को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अब स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच पर बीसीसीआई पूरी तरह से केंद्र सरकार की नीति का पालन करता है और इसमें बोर्ड को कोई दिक्कत नहीं है.

सैकिया ने साफ किया बोर्ड का रुख

पीटीआई वीडियो को दिए एक विशेष इंटरव्यू में सैकिया ने कहा,  “पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बीसीसीआई का रुख बिल्कुल साफ है. हम केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं. भारत सरकार ने एक नीति बनाई है और हमें उस नीति को मानना होगा. हमारे लिए सरकार की बनाई नीति का पालन करने में कोई दिक्कत नही है.” 

गिल की कप्तानी पर टाली बात

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी दिए जाने की संभावना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से खुद को बचा लिया. सैकिया ने कहा कि यह अभी सही समय नहीं है. किसी भी खिलाड़ी के भविष्य को लेकर जल्दबाजी में बयान नहीं देना चाहिए.

महिला विश्व कप पर जताई उम्मीद

30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत होगी. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भी सैकिया ने मेजबान भारतीय महिला टीम पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पिछले दो साल से शानदार खेल रही है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी महिला टीम का प्रदर्शन मजबूत रहा था.

सैकिया ने बताया कि खिलाड़ी विशाखापत्तनम में लगातार अभ्यास कर रही हैं और पिछले 6-7 महीनों से तैयारी पर पूरा फोकस है.

टिकट दाम घटाकर 100 रुपये किए

महिला विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने एक खास कदम उठाया है. टूर्नामेंट के लिए टिकट की कीमत केवल 100 रुपये रखी गई है ताकि अधिक से अधिक दर्शक स्टेडियम पहुंचें और महिला क्रिकेट का समर्थन करें. सैकिया ने कहा कि इसका मकसद है कि महिला क्रिकेट को ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सके और भरे हुए स्टेडियम में खिलाड़ी खेल सकें. 

[ad_2]
पाकिस्तान से मैच पर BCCI का बड़ा अपडेट, जानिए एशिया कप का मैच होगा कि नहीं

Sirsa News: रचना भाला फेंक में राज्य स्तर के लिए चयनित Latest Haryana News

Sirsa News: रचना भाला फेंक में राज्य स्तर के लिए चयनित Latest Haryana News

Hisar News: अंडरपास में पानी होने के कारण मां-बेटी कर रही थी रेलवे लाइन पार  Latest Haryana News

Hisar News: अंडरपास में पानी होने के कारण मां-बेटी कर रही थी रेलवे लाइन पार Latest Haryana News