in

पाकिस्तान से तनाव के बीच एस जयशंकर ने अफगानिस्त के विदेश मंत्री से की बात Today World News

पाकिस्तान से तनाव के बीच एस जयशंकर ने अफगानिस्त के विदेश मंत्री से की बात Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
एस जयशंकर (R) आमिर खान मुत्तकी (L)

नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी हमल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष आमिर खान मुत्तकी से बात की। इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान द्वारा दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत किया। यह बातचीत फोन पर हुई। सार्वजनिक रूप से स्वीकार की गई इस पहली फोन बातचीत में जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की मुत्तकी द्वारा की गई निंदा की भरपूर सराहना की। 

झूठी और निराधार रिपोर्टों को किया खारिज

जयशंकर ने कहा, ‘‘झूठी और निराधार रिपोर्ट के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनके द्वारा दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत करता हूं।’’ उनका इशारा पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग की उन खबरों की ओर था जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पहलगाम में ‘‘फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन’’ को अंजाम देने के लिए तालिबान को ‘भाड़े पर’ रखा था। ‘फॉल्‍स फ्लैग ऑपरेशन’ उसे कहा जाता है, जहां किसी भी अभियान को अंजाम देने वाले की पहचान को पूरी तरह से छिपाया जाता है।

भारत-अफगानिस्तान हैं मित्र

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘‘अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया गया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की।’’ विदेश मंत्री ने इस बातचीत को सार्थक बताया।

यह भी जानें 

भारत ने अब तक तालिबान तंत्र को मान्यता नहीं दी है और काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन की वकालत कर रहा है। भारत इस बात पर भी जोर दे रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। जयशंकर-मुत्तकी बातचीत के बारे में अफगानिस्तान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही व्यापार और राजनयिक भागीदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। (भाषा)

#

यह भी पढ़ें:

मेडिकल साइंस का चमत्कार! दुनिया में पहली बार Gene-Editing Treatment से हुआ बच्चे का इलाज

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दिया बड़ा बयान, बोले ‘सीजफायर 18 मई तक…’

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान से तनाव के बीच एस जयशंकर ने अफगानिस्त के विदेश मंत्री से की बात

Karnal News: फ्लाईओवर के नीचे ट्रॉले ने व्यक्ति को कुचला, गई जान Latest Haryana News

Karnal News: फ्लाईओवर के नीचे ट्रॉले ने व्यक्ति को कुचला, गई जान Latest Haryana News

जींद में HSVP SDO को पकड़ जमीन पर बैठाया: डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा बोले- दादागिरी का ज्यादा शौक है क्या  haryanacircle.com

जींद में HSVP SDO को पकड़ जमीन पर बैठाया: डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा बोले- दादागिरी का ज्यादा शौक है क्या haryanacircle.com