in

पाकिस्तान में स्लो हो गया Internet! नहीं चल पा रहे Social Media Apps, जानें इसके पीछे क्या है क Today Tech News

पाकिस्तान में स्लो हो गया Internet! नहीं चल पा रहे Social Media Apps, जानें इसके पीछे क्या है क Today Tech News

[ad_1]

Pakistan Slow Internet: जहां एक तरफ पूरी दुनिया में हाई इंटरनेट स्पीड की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग स्लो इंटरनेट से परेशान हैं. कराची से लाहौर तक, पाकिस्तान में इंटरनेट की गति बेहद धीमी हो गई है, जिससे उपयोगकर्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक को लोग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

क्या है इसके पीछे का कारण

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने “फायरवॉल” लागू किया है, जो सोशल मीडिया पर देशविरोधी सामग्री की निगरानी के लिए लगाया गया है. हालांकि, इस कदम ने इंटरनेट की गति को बुरी तरह प्रभावित किया है. सरकार ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेने के बजाय इसे “बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया मुद्दा” बताया.

ऑनलाइन कारोबार पर असर

धीमे इंटरनेट के कारण ऑनलाइन बिजनेस करने वालों को काफी नुकसान हो रहा है. स्थिर इंटरनेट कनेक्शन न मिलने से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. Downdetector ने भी पुष्टि की है कि 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे से व्हाट्सऐप, जीमेल, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसी सेवाओं में व्यवधान देखा गया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, संचार और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यों में लगे लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं.

Elon Musk से लगाई थी गुहार

इंटरनेट आउटेज पाकिस्तान में एक आम समस्या बन गई है. नवंबर में इस्लामाबाद में एक राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थीं. उस समय कई लोगों ने एलन मस्क (Elon Musk) से स्टारलिंक (Starlink) सेवा शुरू करने की अपील की थी, लेकिन फिलहाल यह सेवा वहां उपलब्ध नहीं है. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि नई समय सीमा क्या होगी.

यह भी पढ़ें:

Vivo से लेकर iQOO तक! इस महीने लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स और कीमत

[ad_2]
पाकिस्तान में स्लो हो गया Internet! नहीं चल पा रहे Social Media Apps, जानें इसके पीछे क्या है क

‘बर्गर किंग’ नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट की रोक:  पुणे के रेस्टोरेंट के खिलाफ फास्ट फूड कंपनी ने दी थी याचिका, 2011 से चल रहा मामला Business News & Hub

‘बर्गर किंग’ नाम के इस्तेमाल पर कोर्ट की रोक: पुणे के रेस्टोरेंट के खिलाफ फास्ट फूड कंपनी ने दी थी याचिका, 2011 से चल रहा मामला Business News & Hub

रूस ने डिफेंस बजट बढ़ाकर ₹10.67 लाख करोड़ किया:  यह कुल सरकारी खर्च का 32.5%, पिछले साल से ₹2.37 लाख करोड़ ज्यादा Today World News

रूस ने डिफेंस बजट बढ़ाकर ₹10.67 लाख करोड़ किया: यह कुल सरकारी खर्च का 32.5%, पिछले साल से ₹2.37 लाख करोड़ ज्यादा Today World News