in

पाकिस्तान में सांसदों ने डबल करवाई अपनी सैलरी, जानें अब कितना मिलेगा वेतन – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में सांसदों ने डबल करवाई अपनी सैलरी, जानें अब कितना मिलेगा वेतन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
पाकिस्तान में सांसदों की सैलरी दोगुने से भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जनता भले ही भूखों मर रही हो, पर सांसदों को इससे कुछ विशेष फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है। देश के सांसदों ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया, जिससे उनका वेतन दोगुने से भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कई महीनों से महंगाई चरम पर है और आम जनता के लिए 2 वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सांसदों द्वारा खुद की सैलरी बढ़ाने का विधेयक पारित होने के बाद आम जनता में नाराजगी देखने को मिल सकती है।

कितना बढ़ जाएगा सांसदों का वेतन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल के पास होने के बाद अब सांसदों का वेतन पाकिस्तानी मुद्रा में 2,18,000 रुपये से दोगुना से भी अधिक बढ़कर 5,19,000 रुपये हो जाएगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 1.62 लाख रुपये होती है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी कि PML-N की सांसद रोमिना खुर्शीद आलम ने नेशनल असेंबली में संसद सदस्य वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया, जिसने इसे बहुमत से पारित कर दिया। इससे सांसदों के वेतन में 138 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले, नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने 26 जनवरी को अध्यक्ष अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

#

किसी भी सांसद ने नहीं जताई आपत्ति

गौर करने वाली बात यह है कि जब देश गंभीर आर्थिक दौर से गुजर रहा है, तब न तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित विपक्षी सांसदों और न ही सत्ता पक्ष के किसी सांसद ने अपनी तनख्वाह बढ़ने पर आपत्ति जताई। पाकिस्तान में आम जनता के लिए पिछले कुछ महीने कितने मुश्किल रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों से आटे तक के लिए जान गंवा देने की खबरें आई थीं। वहीं, बिजली के बेतहाशा बढ़े बिलों ने भी पाकिस्तानी आवाम की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में सांसदों का यूं आराम से अपना वेतन बढ़वा लेना कष्ट झेल रही पाकिस्तानी जनता में आक्रोश पैदा कर सकता है।

#

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में सांसदों ने डबल करवाई अपनी सैलरी, जानें अब कितना मिलेगा वेतन – India TV Hindi

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान Today Sports News

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान Today Sports News

भारत में होगा अगला AI समिट, मोदी ने खुशी जताई:  पेरिस समिट में बोले- तकनीक नौकरियां नहीं लेती, AI से नई नौकरियां पैदा होंगी Today World News

भारत में होगा अगला AI समिट, मोदी ने खुशी जताई: पेरिस समिट में बोले- तकनीक नौकरियां नहीं लेती, AI से नई नौकरियां पैदा होंगी Today World News