in

पाकिस्तान में वाहन से टकराई बस, हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में वाहन से टकराई बस, हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान में बस हादसा।

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक बस और एक अन्य वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना करक जिले के अम्बेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर हुई, जिसमें एक वाहन और एक यात्री बस के बीच टक्कर हो गई। इसने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि बस में कुल कितने यात्री सवार थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। घायलों की संख्या के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

टूटने वाला है ट्रूडो का घमंड, कनाडा को मिल सकता है पहला “हिंदू पीएम”

पाकिस्तान की राह चला बांग्लादेश, ढाका के इस फैसले ने और बिगाड़े भारत के साथ संबंध


 

 

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में वाहन से टकराई बस, हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत – India TV Hindi

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज बरपा रहा कहर – India TV Hindi Today Sports News

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज बरपा रहा कहर – India TV Hindi Today Sports News

Budget 2025: क्या बजट 2025 होम बायर्स की उम्मीदें करेगा पूरी? विशेषज्ञों ने वित्त मंत्री के सामने रखी ये मांगे  – India TV Hindi Business News & Hub

Budget 2025: क्या बजट 2025 होम बायर्स की उम्मीदें करेगा पूरी? विशेषज्ञों ने वित्त मंत्री के सामने रखी ये मांगे – India TV Hindi Business News & Hub