in

पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने का दावा, पंजाब से 10 दहशर्त गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने का दावा, पंजाब से 10 दहशर्त गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

 लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकादियों समेत दस दहशतगर्दों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो कि एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि उसने आतंकियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

#

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 10 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘खुशाब और रावलपिंडी से विस्फोटकों के साथ टीटीपी के दो सबसे खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रियाज और राशिद के रूप में हुई है।’

भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

उन्होंने बताया कि सीटीडी पंजाब ने प्रांत के विभिन्न जिलों में कुल 73 खुफिया-आधारित अभियान चलाए, जिसमें हथियारों और विस्फोटकों के साथ 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकवादियों के कब्जे से कुल 2.69 किलोग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 35 फुट सुरक्षा फ्यूज तार, एक आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया। वह पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। (भाषा)

यह भी पढ़ें

ussia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता के लिए शर्तों पर तैयार हुआ रूस, ट्रंप ने दोनों देशों पर बनाया दबाव




जेल से रिहा हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल, जानें पूरा मामला

 

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान में बड़े आतंकी हमले को नाकाम करने का दावा, पंजाब से 10 दहशर्त गिरफ्तार – India TV Hindi

Zelenskyy seeks more sanctions as Russian strikes kill 14 Today World News

Zelenskyy seeks more sanctions as Russian strikes kill 14 Today World News

टीम इंडिया के पास 3 तुरुप के इक्के, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड का बैंड बजना तय Today Sports News

टीम इंडिया के पास 3 तुरुप के इक्के, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड का बैंड बजना तय Today Sports News