in

पाकिस्तान में नमाज पढ़ रहे अहमदिया मुस्लिमों पर फायरिंग: 6 घायल, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया Today World News

पाकिस्तान में नमाज पढ़ रहे अहमदिया मुस्लिमों पर फायरिंग:  6 घायल, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया Today World News

[ad_1]

इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के रिबवाह में अहमदिया मुसलमानों की मस्जिद पर आतंकी ने हमला किया।

पाकिस्तान में नमाज पढ़ रहे अहमदिया मुस्लिमों पर फायरिंग: 6 घायल, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया

पाकिस्तान के एक बंदूकधारी शख्स ने शुक्रवार को नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। इसमें 6 लोग घायल हो गए। यह घटना पंजाब के रिबवाह की है।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इसके सही होने की पुष्टि की है। इसमें हमलावर हाथ में पिस्तौल लेकर परिसर के गेट की ओर बढ़ता है और वहां मौजूद गार्ड्स पर लगातार गोलियां चलाता है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क के दूसरी ओर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और हमलावर को मार गिराया।

गोलीबारी से जुड़ी 5 फोटोज

हमलावर पैदल की आता है और मस्जिद के पास नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाने लगता है।

हमलावर पैदल की आता है और मस्जिद के पास नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाने लगता है।

इस दौरान एक शख्स भागकर मस्जिद के अंदर घुसने में कामयाब रहा।

इस दौरान एक शख्स भागकर मस्जिद के अंदर घुसने में कामयाब रहा।

हमलावर ने मस्जिद पर गोलियां चलाईं लेकिन तब तक दरवाजा बंद हो चुका था।

हमलावर ने मस्जिद पर गोलियां चलाईं लेकिन तब तक दरवाजा बंद हो चुका था।

हमलावर ने सड़क के दूसरी ओर मौजूद पुलिसकर्मी पर भी गोलियां चलाईं।

हमलावर ने सड़क के दूसरी ओर मौजूद पुलिसकर्मी पर भी गोलियां चलाईं।

पुलिस की गोली लगने के बाद हमलावर सड़क पर गिर जाता है।

पुलिस की गोली लगने के बाद हमलावर सड़क पर गिर जाता है।

पुलिसकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया

वायरल वीडियो में हमलवार आते हुए दिखाई दे रहा है। मस्जिद के पास आने पर वह फायरिंग करने लगता है। शुक्रवार की नमाज चल रही थी, इसलिए अंदर मौजूद लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

माहौल पूरी तरह अफरा-तफरी में बदल गया। हालांकि तब तक एक गार्ड्स अंदर घुसकर मस्जिद का दरवाजा बंद करने में कामयाब रहा। इस दौरान सड़क के दूसरी ओर तैनात पुलिसकर्मी हमलावर को निशाना बनाते हैं।

वीडियो में दिखता है कि गोली लगने के बाद हमलावर की बंदूक गिर जाती है। वह उसे उठाने की कोशिश करता है। इस दौरान वह गिर जाता है और फिर जमीन पर तड़पने लगता है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है कि हमलावर का किसी चरमपंथी संगठन से संबंध था या नहीं। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) जैसे कट्टरपंथी समूह पहले भी अहमदिया समुदाय के पूजा स्थलों पर हमले कर चुके हैं।

अहमदिया समुदाय के प्रवक्ता आमिर महमूद ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश में फैलाए जा रहे नफरत भरे प्रचार और भड़काऊ भाषणों ने ऐसा माहौल बना दिया है जहां इस तरह के हमलों को बढ़ावा मिलता है। उनके शब्दों में, “आज का हमला उसी नफरत भरे माहौल का नतीजा है।

कुछ मौलवियों ने ऐसे फतवे जारी किए हैं जो लोगों को अहमदियों पर हमला करने के लिए उकसाते हैं। अब वक्त आ गया है कि इन नफरत भरे अभियानों को रोका जाए और दोषियों को सजा मिले, ताकि निर्दोष और शांतिप्रिय अहमदियों की जान की रक्षा हो सके।”

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान में नमाज पढ़ रहे अहमदिया मुस्लिमों पर फायरिंग: 6 घायल, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया

नॉर्थ गाजा लौट रहे हजारों फिलिस्तीनी:  स्कूल-अस्पताल और घर सब मलबे में तब्दील हुए; सीजफायर की निगरानी के लिए 200 सैनिक भेजेंगे ट्रम्प Today World News

नॉर्थ गाजा लौट रहे हजारों फिलिस्तीनी: स्कूल-अस्पताल और घर सब मलबे में तब्दील हुए; सीजफायर की निगरानी के लिए 200 सैनिक भेजेंगे ट्रम्प Today World News

लगातार छंटनी के बीच TCS ने दी ‘गुड न्यूज’, 100 परसेंट वेरिएबल पे देने का कर दिया ऐलान Business News & Hub

लगातार छंटनी के बीच TCS ने दी ‘गुड न्यूज’, 100 परसेंट वेरिएबल पे देने का कर दिया ऐलान Business News & Hub