in

पाकिस्तान में ग्वादर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे चीनी PM: 2,000 करोड़ खर्च कर चीन ने बनवाया; बलूच विद्रोहियों की वजह से हुई देरी Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नवनिर्मित ग्वादर इंटरनेशनल एअरपोर्ट का ड्रोन व्यू - Dainik Bhaskar

नवनिर्मित ग्वादर इंटरनेशनल एअरपोर्ट का ड्रोन व्यू

चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग इसी हफ्ते अपनी पाकिस्तान के दौरान ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अयातुल्ला तरार ने रविवार को ये जानकारी दी। क्यांग 15-16 अक्टूबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट में शामिल होने के लिए सोमवार को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं।

ग्वादर एयरपोर्ट बलूचिस्तान प्रांत में बना है। यह चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। चीन ने इसकी फंडिंग की है। इसका उद्घाटन इसी साल 14 अगस्त को होने वाला था। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीनी अधिकारियों के साथ इसे शुरू करने वाले थे। लेकिन तब बलूच आन्दोलन की वजह से इस योजना को रद्द कर दिया गया था।

.

.

पाकिस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा ग्वादर चीन और पाकिस्तान के बीच 2015 में ग्वादर एयरपोर्ट को लेकर डील हुई थी। साल 2019 इस पर काम शुरू हुआ। चीन इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए 246 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ भारतीय रुपए) खर्च कर चुका है।

ग्वादर एयरपोर्ट करीब 4 हजार एकड़ में फैला है। इस पर केवल एक रनवे होगा। इसका इस्तेमाल घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए हुआ है। यहां अमेरिका के एयरबस जैसे बड़े विमानों को भी उतारा जा सकता है। चीन, पाकिस्तान के अलावा नेपाल, कंबोडिया, जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी एयरपोर्ट्स बना चुका है।

पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक

शंघाई सहयोग संगठन(SCO) | फाइल फोटो

शंघाई सहयोग संगठन(SCO) | फाइल फोटो

पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट होने वाली है। इसकी तैयारियां को लेकर रविवार (13 अक्टूबर) को पाकिस्तानी अधिकारियों की एक बैठक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में समिट के लिए राजधानी इस्लामाबाद को बंद करने का फैसला किया जा रहा है।

दरअसल, PTI कार्यकर्ताओं के हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक अशांति को लेकर पाकिस्तान की सरकार परेशान है। शहबाज शरीफ नहीं चाहते समिट के दौरान प्रदर्शनों से सुरक्षा हालात बिगड़ें और देश की छवि खराब हो।

इस समिट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी हिस्सा लेंगे। उनके अलावा समिट में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन समेत अन्य देशों के प्रमुख शामिल होंगे।

समिट से पहले आतंकी हमलों ने चिंता बढ़ाई पाकिस्तान में समिट शुरू होने से पहले 2 आतंकी हमले हो चुके हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पहला हमला 6 अक्टूबर को कराची एयरपोर्ट के पास हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस पर चीन ने अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

दूसरा हमला 11 अक्टूबर को बलूचिस्तान प्रांत में एक प्राइवेट कोयला खदान पर हुआ। इसमें 20 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, हमलावरों ने रॉकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

इमरान की पार्टी बोली- जयशंकर को अपने प्रदर्शनों में बुलाएंगे:उन्हें पाकिस्तान का लोकतंत्र दिखाना है; 9 साल बाद PAK यात्रा पर जाएंगे भारतीय मंत्री

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा है कि वे अपने प्रदर्शनों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को आने का न्योता देंगे। पाकिस्तानी मीडिया ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के मुताबिक PTI के इन्फॉर्मेशन एडवाइजर बैरिस्टर अली सैफ ने इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान में ग्वादर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे चीनी PM: 2,000 करोड़ खर्च कर चीन ने बनवाया; बलूच विद्रोहियों की वजह से हुई देरी

21वीं सदी में नहीं होगा इंसानों के लाइफस्पैन में इजाफा, जानें क्या कहती है स्टडी Health Updates

भारत-कनाडा ने एक-दूसरे के 6-6 डिप्लोमैट्स निकाले: भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने राजदूत को कनाडा से बुलाया, कहा- वहां उनकी सुरक्षा का भरोसा नहीं Today World News