[ad_1]
- Hindi News
- International
- Breaking News 100 Inmates Escape From Pakistan’s Malir Jail After Earthquake | 50 Recaptured
सोमवार रात कराची की जेल से फरार होते कैदियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पाकिस्तान के कराची में मालिर जेल से कम से कम 45 से 50 कैदी फरार हो गए हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक सोमवार को कराची में आए भूकंप के झटकों के बाद एहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था।
इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर करीब 100 से ज्यादा कैदी मेन गेट से फरार हो गए। इनमें से लगभग 50 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है। सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लांजार ने मंगलवार तड़के इसकी पुष्टि की।
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में कैदियों के दीवार तोड़कर भागने की बात कही जा रही थी। प्रशासन ने साफ किया है कि कोई दीवार नहीं तोड़ी गई है, सभी कैदी मेन गेट से ही भगदड़ के बीच भाग निकले।

मालिर जेल के बाहर कैदियों की तलाश में पहुंचे पुलिसकर्मियों की तस्वीर।

पकड़े गए फरार कैदियों को पुलिस ने एक साथ बैठाकर परेड कराई।
भूकंप के बाद कैदियों ने धक्का-मुक्की की
सिंध प्रांत के गृह मंत्री लांजार ने बताया कि भूकंप के बाद 700 से 1000 कैदियों को बैरकों से बाहर लाया गया था। इसी अफरा-तफरी में लगभग 100 कैदियों ने मुख्य गेट की ओर धक्का-मुक्की शुरू की और भाग निकले।
अब तक 46 फरार कैदी दोबारा पकड़े जा चुके हैं, जबकि कई अभी भी फरार हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक तलाशी अभियान अब भी जारी है। इस अभियान में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट (SSU), रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF), रेंजर्स और फ्रंटियर कोर (FC) की टीमें मिलकर काम कर री है।
घटना के तुरंत बाद जेल का नियंत्रण रेंजर्स और FC ने संभाल लिया। IG जेल, DIG जेल और जेल मंत्री ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
हादसे में एक कैदी की मौत, 4 सुरक्षाकर्मी घायल
घटना में एक कैदी की मौत की खबर है। वहीं 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। गृह मंत्री ने माना कि प्रशासनिक लापरवाही भी इस घटना का कारण हो सकती है।
मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को पूरी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने गृह मंत्री को जेल जाकर हालात की निगरानी करने के निर्देश दिए।
सिंध के राज्यपाल कमरान टेसोरी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री और IG सिंध पुलिस से सभी कैदियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा।
गृह मंत्री लांजार ने बताया कि हर फरार कैदी की पहचान और रिकॉर्ड उपलब्ध है। उनके घरों और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है।
जेल मंत्री ने कहा कि लापरवाह अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से चेक पोस्ट्स और निगरानी को और कड़ा किया जा रहा है।
[ad_2]
पाकिस्तान में कराची की मलिर जेल से 100 कैदी भागे: भूकंप के बाद अफरातफरी में मेन गेट से फरार; 50 से ज्यादा दोबारा पकड़े गए

