in

पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई: 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, 45 हजार कैश बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई:  2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, 45 हजार कैश बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने पकडे़ ट्राइसिटी में नशा सप्लाई करने वाले 5 आरोपी।

चंडीगढ़ में 2 महिला समेत 5 नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये लोग पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई करते थे, जिसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( ANTF) ने इन लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने

.

एएनटीएफ के इंचार्ज बलदेव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी अगुवाई में टीम ने सेक्टर 26 बापूधाम से संगीता, रजत को सेक्टर 24 और अजय को सेक्टर 25 से गिरफ्तार किया। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने नवनीत कौर और बलकार सिंह को सेक्टर 53 से गिरफ्तार किया है।

जांच पता चला कि आरोपी रजत का साथ विवेक जो फरार चल रहा है वो पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन लेकर आता था। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है, साथ ही आरोपी हेरोइन का ट्राइसिटी में सप्लाई करते थे। पुलिस अब उनका पता लगा रही है आरोपी किन्हें हेरोइन सप्लाई करते थे।

बरामद हेरोइन डड्डूमाजरा निवासी रजत के पास से 15.36 ग्राम हेरोइन और 2.04 ग्राम की 5 क्रैंक बॉल्स मिलीं। मोहाली की नवनीत कौर के पास से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सेक्टर-26 निवासी महिला संगीता से 21.90 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ में उसने अजय (सेक्टर-25 निवासी) का नाम बताया। अजय के पास से 4.38 ग्राम हेरोइन और 45,000 रुपए नकद मिले।

क्राइम ब्रांच चंडीगढ़।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • रजत, निवासी हाउस नंबर 2863, डड्डूमाजरा चंडीगढ़।
  • संगीता, निवासी फेज-1, बीडीसी सेक्टर-26,चंडीगढ़।
  • अजय, निवासी सेक्टर-25 चंडीगढ़।
  • नवनीत कौर, निवासी सेक्टर-70, मोहाली (स्थायी पता: जलालाबाद, फाजिल्का)।
  • बलकार सिंह, निवासी धब खुशाल जोया, सदर फाजिल्का पंजाब।

ऐसे चल रहा था नशे का खेल

रजत अमृतसर और फिरोजपुर से ड्रग्स खरीदता था। अजय लुधियाना से हेरोइन लाकर संगीता की मदद से लोकल सप्लाई करता था। नवनीत कौर जलालाबाद से नशा लाकर बलकार सिंह के साथ मिलकर चंडीगढ़ और ट्राइसिटी में बेचती थी।

[ad_2]
पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन लाकर चंडीगढ़ में सप्लाई: 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, 45 हजार कैश बरामद – Chandigarh News

जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट, फैन ने पूछा- आप और वीरू अब… Latest Entertainment News

जहीर-सागरिका ने पोस्ट की फोटो, सहवाग की वाइफ ने कर दिया कॉमेंट, फैन ने पूछा- आप और वीरू अब… Latest Entertainment News

Apple ने App Store से हटाए ये खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके iPhone में नहीं है इंस्टॉल? – India TV Hindi Today Tech News

Apple ने App Store से हटाए ये खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके iPhone में नहीं है इंस्टॉल? – India TV Hindi Today Tech News