in

पाकिस्तान बैठे ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार: इनमें 2 महाराष्ट्र के, DGP यादव बोले-आतंकी वारदातों में आर्थिक मदद-ठिकाना मुहैया करवाते थे – Mohali News Chandigarh News Updates

पाकिस्तान बैठे ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार:  इनमें 2 महाराष्ट्र के, DGP यादव बोले-आतंकी वारदातों में आर्थिक मदद-ठिकाना मुहैया करवाते थे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपियों से बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियारों की खेप।

पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी एसएसओसी मोहाली टीम ने पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के नेटवर्क को ब्रेक किया है। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा साझा की गई है।

.

मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपी महाराष्ट्र और एक आरोपी रोपड़ का रहने वाला है। आरोपियों से पुलिस ने पंप एक्शन गन और एक पिस्तौल बरामद किया है। जल्द तीनों आरोपियों को पुलिस मोहाली कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

डीजीपी बोले- रिंदा के टच में थे तीनों आरोपी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली ने पाकिस्तान स्थित BKI आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा के नेटवर्क के एक प्रमुख मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गी निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र, शुभम खेलबुडे निवासी नांदेड़ (महाराष्ट्र) और गुरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा निवासी रायपुर, थाना नूरपुर बेदी (रोपड़) के रूप में हुई है। तीनों का अलग अलग काम था।

#

पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा शेयर किया गया पोस्ट।

जगजीत ने रिंदा के कहने पर दी हत्यारों को ठहर

डीजीपी यादव ने बताया कि जगजीत उर्फ ​​जग्गी ने नांदेड़ में 10 फरवरी को हुए एक हत्याकांड में शामिल शूटरों के लिए रसद, सुरक्षित ठिकानों और समन्वय को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसका मास्टरमाइंड सीमा पार से रिंदा था। जांच में जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ ​​बाबा की भूमिका का भी पता चला है। जो रिंदा का पुराना साथी है, जिसने आरोपियों के लिए पंजाब में सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था की थी।

आरोपियों से पुलिस ने एक .32 बोर पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और एक 12 बोर पंप एक्शन गन और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन विभिन्न राज्यों में फैले एक सुव्यवस्थित आतंक और अपराध सिंडिकेट पर एक महत्वपूर्ण सेंध लगाता है, जो एक बीकेआई आतंकवादी के आदेश के तहत काम कर रहा था।

[ad_2]
पाकिस्तान बैठे ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार: इनमें 2 महाराष्ट्र के, DGP यादव बोले-आतंकी वारदातों में आर्थिक मदद-ठिकाना मुहैया करवाते थे – Mohali News

#
Did not want PM Modi, other world leaders to see tents, graffiti, potholes in Washington D.C.: President Trump   Today World News

Did not want PM Modi, other world leaders to see tents, graffiti, potholes in Washington D.C.: President Trump   Today World News

JPMorgan engineers’ efficiency jumps as much as 20% from using coding assistant Business News & Hub

JPMorgan engineers’ efficiency jumps as much as 20% from using coding assistant Business News & Hub