in

पाकिस्तान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब प्रांत में एक साथ गिरफ्तार किए 20 आतंकी – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब प्रांत में एक साथ गिरफ्तार किए 20 आतंकी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान पुलिस।

लाहौर: पाकिस्तान के हाथ बड़ी कामयाबी लग गई है। पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से कथित तौर पर जुड़े एक सिख व्यक्ति समेत 20 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस सप्ताह पंजाब के विभिन्न इलाकों में खुफिया सूचना पर आधारित 162 अभियानों के दौरान 20 टीटीपी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आतंकी योजना को विफल कर दिया। बयान में कहा गया, ‘‘टीटीपी के तीन बेहद खतरनाक सदस्य – मनमोहन सिंह, नकीबुल्लाह और रियाज को क्रमशः रावलपिंडी, लाहौर और रहीम यार खान से गिरफ्तार किया गया।’’

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बयान के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया है। इनमें 6,238 ग्राम विस्फोटक, 23 डेटोनेटर, 61 फुट लंबा सेफ्टी फ्यूज वायर, तीन आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया। बयान में कहा गया है, ‘‘उनकी योजना लाहौर और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की थी। गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।’’  (भाषा)

यह भी पढ़ें

क्या है ओवल ऑफिस का इतिहास, जहां ट्रंप-जेलेंस्की में हुई तीखी बहस

#

कुर्द चरमपंथियों ने 40 साल से जारी हिंसा का तुर्की में कर दिया संघर्ष विराम, जानें क्यों डाले हथियार

 

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब प्रांत में एक साथ गिरफ्तार किए 20 आतंकी – India TV Hindi

छात्रों के बीच झगड़े ने लिया खूनी मोड़, शाहबाज नाम के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला – India TV Hindi Politics & News

छात्रों के बीच झगड़े ने लिया खूनी मोड़, शाहबाज नाम के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला – India TV Hindi Politics & News

‘Flow’ movie review: This endearing tale of survival is purr-fect Latest Entertainment News

‘Flow’ movie review: This endearing tale of survival is purr-fect Latest Entertainment News