in

पाकिस्तान ने LoC से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट किया: सेना को डर- भारत आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाएगा; यहीं से कश्मीर में घुसते हैं Today World News

पाकिस्तान ने LoC से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट किया:  सेना को डर- भारत आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाएगा; यहीं से कश्मीर में घुसते हैं Today World News

[ad_1]

श्रीनगर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाक सेना ने LoC के पास के इलाकों से करीब 50 आतंकियों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है।

पहलगाम अटैक के जवाब में भारत के संभावित हमले की आशंका में पाकिस्तान ने LoC के पास से आतंकियों को हटने का आदेश दिया है। ये इलाके कश्मीर में घुसपैठ के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के लॉन्चिंग पैड माने जाते हैं।

पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारत इन ठिकानों को निशाना बना सकता है। अभी तक कितने आतंकियों को हटाया गया है, इसकी सटीक संख्या सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संख्या 30-50 के बीच हो सकती है।

पाक सेना ने इन आतंकियों को अपने बंकरों और सुरक्षित ठिकानों में शिफ्ट किया है। सूत्रों के अनुसार, ये लॉन्चिंग पैड दुधनियाल, अथमुकाम, लीपा, फॉरवर्ड कहूटा और कोटली जैसे LoC के पास के इलाकों में हैं।

इधर, जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी ट्रेकिंग एक्टिविटीज पर रोक लगा दी है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि दक्षिण और उत्तर कश्मीर के कई ट्रेकिंग रूटों पर आतंकियों की आवाजाही होती है।

तुर्की से 7 सैन्य विमान पाक पहुंचे

तुर्की से युद्ध सामग्री लेकर पाकिस्तान पहुंचा सैन्य विमान।

तुर्की से युद्ध सामग्री लेकर पाकिस्तान पहुंचा सैन्य विमान।

युद्ध की आशंका के बीच 27 अप्रैल की रात तुर्की के सात सी-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान कराची और इस्लामाबाद पहुंचे। इनमें से 6 इस्लामाबाद और एक कराची के पाकिस्तान एयरफोर्स बेस फैसल पर उतरा। ये युद्ध सामग्री लेकर आए हैं। पाकिस्तानी सेना के कई टैंक (जैसे अल-खालिद) और फाइटर जेट (जैसे JF-17) पुराने और सीमित क्षमता वाले हैं। ऐसे में पाकिस्तान युद्ध सामग्री जुटाने में लगा हुआ है।

भारत ने 5 दिन में 2 बार मिसाइल टेस्टिंग की 27 अप्रैल: अरब सागर में जंगी जहाजों से मिसाइल टेस्टिंग भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने जंगी जहाजों से कई मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट पूरी तरह सफल रहा। नौसेना ने कहा कि वह दिन-रात देश की रक्षा के लिए तैयार है। समुद्र में कहीं भी कोई खतरा हो, हम उसका आसानी से सामना कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में वॉरशिप से कई मिसाइलें छोड़ीं।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में वॉरशिप से कई मिसाइलें छोड़ीं।

#

24 अप्रैल: INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग नेवी ने INS सूरत से मिसाइल की टेस्टिंग की। नेवी ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया। गुजरात के सूरत में दमन सी फेस पर INS सूरत तैनात है। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों- ब्रह्मोस और बाराक-8 मिसाइल और AI बेस्ड सेंसर सिस्टम है।

सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने 28 अप्रैल को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं।

गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ें…

पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक भी था। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) में 5 बड़े फैसले लिए गए। बैठक ढाई घंटे चली। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अज‍ित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, ‘पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने 5 बड़े फैसले लिए हैं–

————————-

पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पहलगाम हमला तनाव के बीच सेना में बड़े बदलाव, नर्मदेश्वर एयरफोर्स वाइस चीफ बने; लेफ्टिनेंट शर्मा नॉर्दन आर्मी कमांडर होंगे

पहलगाम हमले के बाद बने तनाव के बीच भारतीय सेना में बड़े बदलाव हुए हैं। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारतीय वायुसेना (IAF) के नए वाइस चीफ होंगे। वे 1 मई को एयर मार्शल सुजीत पुष्पाकर धारकर की जगह लेंगे। धारकर 30 अप्रैल को 40 साल से ज्यादा की सर्विस के बाद रिटायर्ड हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान ने LoC से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट किया: सेना को डर- भारत आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाएगा; यहीं से कश्मीर में घुसते हैं

Sonipat News: सुपर 100 लेवल दो की परीक्षा का पहला बैच प्रारंभ, 13 विद्यार्थी शामिल Latest Haryana News

Sonipat News: सुपर 100 लेवल दो की परीक्षा का पहला बैच प्रारंभ, 13 विद्यार्थी शामिल Latest Haryana News

वैभव ने सिक्स लगाकर शतक पूरा किया:  गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल; शुभमन की जगह राशिद ने गुजरात की कप्तानी की Today Sports News

वैभव ने सिक्स लगाकर शतक पूरा किया: गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल; शुभमन की जगह राशिद ने गुजरात की कप्तानी की Today Sports News