in

पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमले की कोशिश की, 300+ ड्रोन गिराए, पढ़िए सेना ने क्या बताया Politics & News

पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमले की कोशिश की, 300+ ड्रोन गिराए, पढ़िए सेना ने क्या बताया Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव

पाकिस्तान ने गुरुवार-शुक्रवार की रात भारत पर जमकर हवाई हमले किए थे। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई भी की थी। अब सेना ने बताया कि रातभर में क्या-क्या हुआ। सेना की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान 36 जगहों पर हमले की कोशिश की। पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन से हमला किया। ये ड्रोन तुर्किये में बने हुए थे। पाकिस्तान ने बठिंडा एयर स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की। पाकिस्तान के हमले में भारतीय सेना के कुछ जवान शहीद हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने आम नागरिकों को ढाल बनाकर हमला किया। पाकिस्तान ने लेह से लेकर क्रीक तक हमला किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया। इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था। ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं।”

झूठ फैला रहा पाकिस्तान

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि यह भारतीय सशस्त्र बल हैं जो अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहा है। जैसा कि उसका इतिहास दर्शाता है, वे ऐसी हरकतों में पारंगत हैं। पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए नानकम साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो कि एक और सफेद झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है।”

पाकिस्तानी एयरपोर्ट चालू रहने से आम लोगों को खतरा

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने 7 मई को शाम 08:30 बजे बिना किसी वजह से ड्रोन और मिसाइल हमला किया था, दो असफल रहा। इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र आम लोगों के लिए बंद नहीं किया है। पाकिस्तान पैसेंजर फ्लाइट्स को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। वह यह अच्छी तरह से जानता है कि भारत पर हमले के बाद भारतीय सेना करारा जवाब देगी। यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास उड़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों और अन्य पैसेंजर फ्लाइट के लिए सुरक्षित नहीं है। हमने अभी जो स्क्रीनशॉट दिखाया है, उसमें पंजाब सेक्टर में उच्च वायु रक्षा चेतावनी स्थिति के दौरान एप्लीकेशन फ्लाइट रडार 24 का डेटा दिखाया गया है। जैसा कि आपने देखा कि बारत ने सीमावर्ती इलाकों में आम फ्लाइट के संचालन पर रोक लगा दी है। इससे भारत की तरफ ट्रैफिक नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी सीमा में पैसेंजर फ्लाइट उड़ रही हैं। कराची और लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। भारतीय वायु सेना ने अपनी प्रतिक्रिया में काफी संयम दिखाया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिकों को ले जा रहे प्कीन की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।”

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तान ने 36 जगहों पर हमले की कोशिश की, 300+ ड्रोन गिराए, पढ़िए सेना ने क्या बताया

Pope Leo XIV’s Pollachi connection Today World News

Pope Leo XIV’s Pollachi connection Today World News

Rajat Sharma’s Blog | दहशत में पाकिस्तान: सारे Counter attacks नाकाम    Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | दहशत में पाकिस्तान: सारे Counter attacks नाकाम Politics & News