in

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराया: रऊफ ने 4 विकेट लिए, सलमान आगा ने नाबाद 103 रन की पारी खेली Today Sports News

पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराया:  रऊफ ने 4 विकेट लिए, सलमान आगा ने नाबाद 103 रन की पारी खेली Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रावलपिंडी में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 293/9 का स्कोर ही बना सकी।

पाकिस्तान से हारिस रऊफ ने 4 विकेट लिए। वहीं, सलमान आगा ने 83 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली और हुसैन तलात ने 58 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान का स्कोर 299 तक पहुंचाया।

सलमान आगा और हुसैन तलात के बीच 138 रनों की साझेदारी टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सईम अयूब केवल 6 रन बना कर आउट हो गए। वहीं,टॉप ऑर्डर में फखर जमान (32) और बाबर आजम (29) रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद मध्यक्रम में सलमान आगा ने शतक (103* रन, 83 गेंद) और हुसैन तलात ने 58 रनों की अहम पारी खेलकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई। आखिरी दस ओवरों में पाकिस्तान ने 104 रन जोड़ते हुए 299 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मोहम्मद नवाज ने भी 23 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली थी।

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिए।

सलमान आगा और हुसैन तलात के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई।

सलमान आगा और हुसैन तलात के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई।

श्रीलंंका की रही थी अच्छी शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। पथुम निसांका और डेब्यू बल्लेबाज कमींदु मिशारा ने 80 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। लेकिन हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी ने मैच की दिशा बदल दी।

उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मिशारा और कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। इसके बाद निसांका भी पवेलियन लौट गए और स्कोर 85/0 से 90/3 हो गया। बीच में चरीथ असलंका और सदीरा समरविक्रमा ने थोड़ी देर तक संभलकर खेला, लेकिन शाहीन अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम के शानदार स्लिप कैच ने इस साझेदारी को तोड़ दिया।

वानिंदु हसरंगा ने 59 रन बनाए श्रीलंका के लिए अंत में वानिंदु हसरंगा ने उम्मीदें जिंदा रखीं। उन्होंने 52 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवरों में वह बाबर आजम को कैच थमा बैठे। अंतिम ओवर में महीश तीक्षणा ने दो चौके जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया, मगर हुसैन ने दबाव में शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को जीत दिला दी।

पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और फैहीम अशरफ ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 दिलचस्प किस्से:बॉल टैम्परिंग के कारण बैन हुए तेंदुलकर, क्रोनिए-अजहर का फिक्सिंग कांड; छक्का मारकर श्रीसंथ का डांस

15 जून 2000…दिन गुरुवार। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए ने एक बयान जारी कर मैच फिक्सर्स से अपने संबंध की बात कबूली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में हराया: रऊफ ने 4 विकेट लिए, सलमान आगा ने नाबाद 103 रन की पारी खेली

Xbox launches cloud gaming for paying Game Pass subscribers in India Business News & Hub

Xbox launches cloud gaming for paying Game Pass subscribers in India Business News & Hub

क्या ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए सिर्फ मैमोग्राफी काफी नहीं, जानें क्या है डॉक्टर्स की राय? Health Updates

क्या ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए सिर्फ मैमोग्राफी काफी नहीं, जानें क्या है डॉक्टर्स की राय? Health Updates