in

पाकिस्तान ने माना, फाइटर जेट को हुआ नुकसान, विमान का नाम नहीं बताया Today World News

पाकिस्तान ने माना, फाइटर जेट को हुआ नुकसान, विमान का नाम नहीं बताया Today World News

[ad_1]

Image Source : ANI/AP
भारत ने पाकिस्तानी विमान का किया भारी नुकसान।

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी झड़पों के बाद आखिरकार सीजफायर हो चुका है। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान को इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि उसे इस सदमे से निकलने में काफी समय लग जाएगा। सीमा पर पाकिस्तान की चौकियां, पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकाने और पाकिस्तान के 11 एयरबेस बर्बाद हो गए हैं। वहीं, अब पाकिस्तान ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया है कि भारत ने उसके लड़ाकू विमान को भी नुकसान पहुंचाया है।

नहीं बताया विमान का नाम

पाकिस्तान की सेना ने रविवार को देर रात इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान उसके कम से कम एक विमान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, उसने इस नुकसान को मामूली बताया है और ये भी नहीं बताया कि ये कौन सा लड़ाकू विमान था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने आगे साफ किया कि भारत को कोई भी पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है, और ऐसी सभी रिपोर्ट फर्जी सोशल मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं।

भारत और पाक के बीच सीजफायर

भारत ने जब पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए उसके 11 एयरबेस को उड़ा दिया तब पाकिस्तान में खलबली मच गई। इसके बाद पाकिस्तान सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा। आखिरकार भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बात हुई। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सहमति व्यक्त की।

पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान

भारतीय सेना ने भी बताया है कि पाकिस्तानी सेना के कुछ लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया है। इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद के निकट प्रमुख सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना ने रविवार को ये भी बताया है कि 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ’10 मई को पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन’, भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान को हॉटलाइन पर भेजा संदेश

PAK के कराची पोर्ट पर हमले की थी पूरी तैयारी, सरकार के हुक्म का था इंतजार; इंडियन नेवी का खुलासा

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान ने माना, फाइटर जेट को हुआ नुकसान, विमान का नाम नहीं बताया

उच्च अधिकारी प्रतिमाह कम से कम चार स्कूलों का करें निरीक्षण : महिपाल  ढांडा  haryanacircle.com

उच्च अधिकारी प्रतिमाह कम से कम चार स्कूलों का करें निरीक्षण : महिपाल ढांडा haryanacircle.com

लखनऊ में पेंचक सिलाट खेलने आए J&K के खिलाड़ी:  बोले- सरकार और SAI के सपोर्ट से करियर को मिल रही उड़ान, स्पोर्ट्स में मौके मिले – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में पेंचक सिलाट खेलने आए J&K के खिलाड़ी: बोले- सरकार और SAI के सपोर्ट से करियर को मिल रही उड़ान, स्पोर्ट्स में मौके मिले – Lucknow News Today Sports News