in

पाकिस्तान ने भारत से फोन की कीमत की तुलना करते हुए क्या कहा, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे Today Tech News

पाकिस्तान ने भारत से फोन की कीमत की तुलना करते हुए क्या कहा, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे Today Tech News

[ad_1]

Pakistan on Mobile Prices: हाल ही में एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान में स्मार्टफोन की कीमतों की तुलना भारत से की गई है. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे भारत में मिलने वाले किफायती स्मार्टफोन पाकिस्तान में चार से पांच गुना महंगे बिक रहे हैं. यह अंतर न केवल चौंकाने वाला है बल्कि दोनों देशों की आर्थिक स्थितियों और बाजार नीतियों पर भी प्रकाश डालता है.

किन वजह से पाकिस्तान में महंगे हैं स्मार्टफोन

जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में भारत और पाकिस्तान में यूज्ड मोबाइल्स के बारे में बताया गया है. इसमें एप्पल आईफोन के कई मॉडल्स शामिल हैं जिसकी कीमत 48 हजार से 1.47 लाख रुपये तक जाती है. पाकिस्तान में फोन की ज्यादा कीमतों के पीछे कई कारण हैं. इसमें PTA (Pakistan Telecom Authority) सबसे बड़ा कारण हैं.

क्या होता है PTA

दरअसल, पीटीए का मतलब होता है Pakistan Telecom Authority. पीटीए मोबाइल फोन्स वह होते हैं जिसमें यूजर सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, नॉन-पीटीए फोन्स वह होते हैं जिनमें यूजर सिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. वीडियो में बताया गया है कि iPhone 15 Pro Max को करीब 2.47 लाख रुपये में खरीदा गया जो नॉन-पीटीए फोन था. वहीं, फोन को पीटीए अप्रूव कराने के लिए करीब सरकार को 1.48 लाख रुपये तक और देने होते हैं जिसके बाद फोन की कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास पहुंच जाती है. वहीं, सैमसंग, रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसे ब्रांड्स के फोन्स भी पाकिस्तान में भारत से करीब 30 से 40 फीसदी तक महंगे हैं.

इन कारणों से भी महंगे होते हैं फोन्स

  • पाकिस्तानी रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गई है जिससे आयातित वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं.
  • पाकिस्तान में स्मार्टफोन पर ज्यादा आयात शुल्क और टैक्स लगाए जाते हैं जो उनकी कीमतों को बढ़ाते हैं.
  • #
  • पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अस्थिर है जिससे विदेशी निवेश और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
  • पाकिस्तान में स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा की कमी है जिससे यूजर को कम विकल्प मिलते हैं और कीमतें अधिक रहती हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच स्मार्टफोन कीमतों में यह अंतर न केवल आर्थिक नीतियों और बाजार स्थितियों का परिणाम है बल्कि यह यूजर्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. जहां भारत में यूजर्स को किफायती कीमतों पर नई तकनीक मिल रही है, वहीं पाकिस्तान में लोगों को वही तकनीक पाने के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:

गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जनवरी में कहा था- खुद छोड़ दें नौकरी: रिपोर्ट

[ad_2]
पाकिस्तान ने भारत से फोन की कीमत की तुलना करते हुए क्या कहा, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:  सोना 2,339 रुपए महंगा होकर 93,353 रुपए पर पहुंचा, चांदी 92,929 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 2,339 रुपए महंगा होकर 93,353 रुपए पर पहुंचा, चांदी 92,929 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

Charkhi Dadri News: बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए निगम अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की सैंपल रिपोर्ट भेजी हिसार मुख्यालय  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए निगम अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर की सैंपल रिपोर्ट भेजी हिसार मुख्यालय Latest Haryana News