in

पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’, जानें कितना बड़ा है सम्मान – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’, जानें कितना बड़ा है सम्मान – India TV Hindi Today World News


Image Source : X
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर और चीनी जनरल ली कियाओमिंग।

इस्लामाबाद: चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी कि (PLA) की ‘ग्राउंड फोर्सेज’ के कमांडर जनरल ली कियाओमिंग को मंगलवार को पाकिस्तान के शीर्ष सम्मानों में से एक ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दोनों मित्र देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी ‘अटूट प्रतिबद्धता’ के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष अलंकरण समारोह में भाग लिया तथा इसमें सेना प्रमुखों और सांसदों ने भी भाग लिया। बता दें कि दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार इस सम्मान को पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

पाकिस्तान ने जनरल ली को बताया आपना दोस्त

पाकिस्तानी की सरकारी एजेंसी APP ने कहा, ‘समारोह में जनरल ली कियाओमिंग के 4 दशक के करियर पर प्रकाश डाला गया, जिसमें चीनी सेना में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया गया। उनकी बुद्धिमत्ता, प्रशासनिक कौशल और समर्पण ने उन्हें एक साहसी और सक्षम अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है, जो चीन और उसके बाहर शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। जनरल ली चीन में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपने असाधारण पेशेवर रुख और कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। पाकिस्तान के मित्र के रूप में, उन्होंने अटूट प्रतिबद्धता के साथ पाक-चीन सैन्य संबंधों को बहुत मजबूत किया।’

कियाओमिंग ने PM शहबाज शरीफ से मुलाकात की

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी की खबर में कहा गया है कि इससे पहले सोमवार को कियाओमिंग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और पाकिस्तान-चीन की दोस्ती के विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। शहबाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान और चीन सदाबहार रणनीतिक सहयोगी, साझेदार और भरोसेमंद मित्र हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को पाकिस्तान में व्यापक सार्वजनिक, राजनीतिक और संस्थागत समर्थन प्राप्त है, जो ‘उन्हें दोनों देशों की प्रगति और विकास के लिए अपरिहार्य बनाता है।’

Latest World News




पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’, जानें कितना बड़ा है सम्मान – India TV Hindi

‘स्त्री 2’ में नहीं देखा होगा राजकुमार राव का ये रूप, मजेदार सीन देख नहीं रुकेगी हंसी – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘स्त्री 2’ में नहीं देखा होगा राजकुमार राव का ये रूप, मजेदार सीन देख नहीं रुकेगी हंसी – India TV Hindi Latest Entertainment News

Railway ने 50 ट्रेनें कर दी कैंसिल, इन रूट पर करने वाले थे सफर तो देखें ये लिस्ट – India TV Hindi Business News & Hub

Railway ने 50 ट्रेनें कर दी कैंसिल, इन रूट पर करने वाले थे सफर तो देखें ये लिस्ट – India TV Hindi Business News & Hub