[ad_1]
South Africa Beat Pakistan 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भी पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला है. इसी के साथ अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में पाक टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बना लिए थे. जवाब में मेजबान अफ्रीका ने आखिरी ओवर में विनिंग शॉट लगाकर मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. याद दिला दें कि डरबन में खेले गए पहले मैच को अफ्रीका ने 11 रनों से जीता था.
पाकिस्तान पहले बैटिंग करने आया, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. सैम अय्यूब खूब चमके, जिन्होंने 57 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी के दौरान 11 चौके और 5 छक्के भी लगाए. उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की. बाबर, जिन्होंने 31 रन बनाए. उनके आव इरफान खान ने आखिरी ओवरों में आकर 16 गेंद में 30 रन की कैमियो पारी खेलकर पाक टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
सीरीज में 2-0 से आगे दक्षिण अफ्रीका
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि रायन रिकेल्टन पारी के दूसरे ही ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गए. मगर रीजा हेंड्रिक्स एक अलग ही मिजाज में दिखाई पड़े, जिन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हेंड्रिक्स 63 गेंदों में 117 रन बनाने के दौरान अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. रैसी वैन डर डुसेन ने पहले मैच की असफलता से उबरते हुए मात्र 38 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली. वो अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने ही अब्बास अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाते हुए अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की थी. शतकीय और मैच विनिंग पारी के लिए रीजा हेंड्रिक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: गौतम गंभीर का ‘खास प्लेयर’ टीम इंडिया से बाहर, जानें किसने मारी प्लेइंग इलेवन में एंट्री
[ad_2]
पाकिस्तान ने अफ्रीका जाकर करवाई ‘थू-थू’, बाबर-रिजवान बुरी तरह हुए फेल; मैच और सीरीज दोनों गंवाई