[ad_1]
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ दिन का समय बचा है और उससे पहले आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट वनडे टीम रैंकिंग में टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान की टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेल रही थी, जिसके फाइनल मुकाबले में उन्हें कीवी टीम के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम को वनडे टीम रैंकिंग में भी नुकसान का सामना करना पड़ा। इससे पहले आईसीसी की तरफ से जारी की गई टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम भारत के बाद दूसरे स्थान पर काबिज थी, लेकिन वह एक स्थान नीच खिसक गई है।

ऑस्ट्रेलिया फिर पहुंची दूसरे नंबर पर, पाकिस्तान तीसरे पर
पाकिस्तान की टीम जो पहले वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थी उसे फाइनल मैच में मिली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ हार के बाद एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और अब वह 107 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जिसको भले ही श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा वह फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 110 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं ट्राई सीरीज में सभी मुकाबले जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम वनडे रैंकिंग में 105 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।
भारतीय टीम का पहले स्थान पर कब्जा बरकरार
वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम अपना दबदबा बनाए रखने में पिछले काफी समय से कामयाब है, जिसमें वह पहले स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया के 119 रेटिंग प्वाइंट हैं जिसमें उसे अभी इस स्थान से हटाना बाकी टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। इसके अलावा अन्य टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें श्रीलंका जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है वह 99 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर हैं, जबकि इंग्लैंड 7वें, बांग्लादेश 8वें और अफगानिस्तान की टीम 9वें नंबर है।
ये भी पढ़ें
PAK vs NZ के बीच ODI मैचों में इस खिलाड़ी का करिश्मा, सभी को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे बाबर आजम, कोहली और धवन जैसे बल्लेबाज भी हो गए पीछे
[ad_2]
पाकिस्तान को Champions Trophy से पहले ICC रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान – India TV Hindi