in

पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा: रात भर खौफ में रही पाक एयरफोर्स, 18 जेट कराची से भेजे; भारत में आज सर्वदलीय बैठक Today World News

पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा:  रात भर खौफ में रही पाक एयरफोर्स, 18 जेट कराची से भेजे; भारत में आज सर्वदलीय बैठक Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Pahalgam Terror Attack Jammu And Kashmir Pakistan TRF PM Modi Amit Shah Latest Update

पहलगाम/नई दिल्ली9 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

बुधवार शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) की बैठक हुई थी।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल (घटना वाले दिन) को पूरी रात पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खौफ के साये में काटी। पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी हमले का खतरा सता रहा है।

सूत्रों के अनुसार आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगती सीमा की ओर से एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। ये स्टेशन लाहौर और रावलपिंडी में हैं।

पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं। आर्मी चीफ मुनीर को भारत की ओर से पीओके (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) में स्ट्राइक का खतरे का डर है। यहां पर लश्कर के लॉन्च पैड हैं। लगभग 740 किमी लंबी एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है।

लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि अभी भारत की ओर से जमीनी सैन्य कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाएगा। पाक ने सभी 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है। आर्मी चीफ मुनीर ने बुधवार को भी कमांडरों की बैठक ली।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) में बैठक चली।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए CCS ने 5 बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

अब पहलगाम हमले से जुड़ी 4 बड़ी खबरें…

भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद; भारत के 5 बड़े फैसलों के मायने

पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले के 33 PHOTOS: हनीमून पर गए युवक का धर्म पूछकर सिर में गोली मारी, पत्नी बिलखती रही; 27 मौतें

पाकिस्तान का सैफुल्लाह खालिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड: PoK से ऑपरेट कर रहा; कहा था- पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दा ठंडा न पड़ने दे

पहलगाम हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट का अंतिम संस्कार: बहन ने मुखाग्नि-कंधा दिया; आतंकियों ने पत्नी के सामने सिर में गोली मारी थी

लेफ्टिनेंट की 7 दिन पहले शादी हुई, हनीमून पर हत्या: पत्नी बोली- नाम पूछकर गोली मारी; आतंकी हमले में 7 मौतों की मार्मिक कहानी

1960 में हुआ था सिंधु जल समझौता, 65 साल बाद रोका गया

1960 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के बीच ये समझौता हुआ था। समझौते में सिंधु बेसिन से बहने वाली 6 नदियों को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बांटा गया था।

पूर्वी हिस्से की नदियों रावी, ब्यास और सतलुज के पानी पर भारत का पूरा अधिकार है। पश्चिमी हिस्से की नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का 20% पानी भारत रोक सकता है।

संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

सूत्रों के मुताबिक खालिद पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से संगठन ऑपरेट करता है। इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह पहलगाम में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों की तस्वीर है। हालांकि, अभी सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है सिर्फ संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।

एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से बनवाए। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए। हालांकि, कौन सी तस्वीर किसकी है, यह साफ नहीं हो पाया है। इंटेलिजेंस सूत्रों ने मुताबिक हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है।

इंटेलिजेंस एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें 2 आतंकी पाकिस्तान के थे। 4 आतंकियों की वायरल फोटो में से एक पाकिस्तानी आतंकी बताया जा रहा है। यह द रेजिस्टेंस फ्रंट के FT मूसा कैडर का आतंकी है।

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद। - फाइल फोटो

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद। – फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है, ये पहलगाम अटैक में शामिल थे।

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है, ये पहलगाम अटैक में शामिल थे।

पहला स्केच

4 आतंकियों की वायरल फोटो में यह शख्स मूसा कैडर का आतंकी बताया जा रहा है।

4 आतंकियों की वायरल फोटो में यह शख्स मूसा कैडर का आतंकी बताया जा रहा है।

दूसरा स्केच

तीसरा स्केच

भास्कर कार्टूनिस्ट मंसूर की नजर से पहलगाम हमला…

कश्मीर में बुधवार को हुई दो आतंकी मुठभेड़

बुधवार को कुलगाम और बारमूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ बुधवार सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास हुई। यहां दो आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने दोनों मार गिराया। उनके पास से AK राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान बरामद हुआ।

दूसरी मुठभेड़ बुधवार शाम को कुलगाम के तंगमर्ग में हुई। यहां सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे आतंकियों को घेरा। दोनों और से फायरिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में TRF का लीडर को घेरा है। कुलगाम में मुठभेड़ रात में जारी रही। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा: रात भर खौफ में रही पाक एयरफोर्स, 18 जेट कराची से भेजे; भारत में आज सर्वदलीय बैठक

Kurukshetra News: एनआईटी में 16 किलोग्राम गांजा सप्लाई करने रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे जेल Latest Haryana News

Kurukshetra News: एनआईटी में 16 किलोग्राम गांजा सप्लाई करने रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे जेल Latest Haryana News

Gurugram News: एनएच-48 को ओल्ड दिल्ली रोड से जोड़ेगी पहली मॉडल सनथ सड़क  Latest Haryana News

Gurugram News: एनएच-48 को ओल्ड दिल्ली रोड से जोड़ेगी पहली मॉडल सनथ सड़क Latest Haryana News