in

पाकिस्तान के हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने अलापा शांति और वार्ता का राग, क्या बोलीं? Politics & News

पाकिस्तान के हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने अलापा शांति और वार्ता का राग, क्या बोलीं? Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
महबूबा मुफ्ती ने भारत से की शांति और बातचीत की अपील।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगताार झड़प भी हो रही है। पाकिस्तान लगातार भारत के कई राज्यों में मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले कर रहा है। इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और JKPDP की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत को ही शांति और वार्ता की दुहाई देनी शुरू कर दी है। महबूबा मुफ्ती ने तनाव के बीच भारत से ही शांति प्रयासों का नेतृत्व करने का आग्रह कर दिया है।

भारत को तनाव कम करने में आगे आना चाहिए- मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। मुफ्ती ने हिंसा की निंदा की है और आगे खून-खराबे से बचने के लिए राजनयिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा- “हमारे क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से इस तरह के संघर्षों का खामियाजा भुगता है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और उभरती वैश्विक शक्ति के रूप में भारत को तनाव कम करने में आगे बढ़कर भूमिका निभानी चाहिए।”

भारत को शांति के सिद्धांत पर भरोसा करना चाहिए- मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान और विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व से संपर्क का भी हवाला दिया है। महबूबा मुफ्ती ने भारत के वैश्विक कद का हवाला और कहा है कि भारत को असंगत अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों पर नहीं बल्कि शांति और लोकतांत्रिक ताकत के अपने सिद्धांतों पर भरोसा करना चाहिए।

शांति और वार्ता की दलील

महबूबा मुफ्ती ने भारत को ही सलाह देते हुए कहा है कि भारत को यह दिखाना चाहिए कि उसकी असली ताकत उसके परमाणु शस्त्रागार में नहीं बल्कि शांति और वार्ता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता में निहित है। मुफ्ती ने आगे ये भी कहा है कि बदला केवल हिंसा के चक्र को बढ़ाता है। सच्चा नेतृत्व वही दिखाता है जो इस चक्र को तोड़ता है। महबूबा मुफ्ती ने अधिक संघर्ष की ओर नहीं ऐसे भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए जहां हमारे बच्चे युद्ध की छाया के बिना रह सकें।

ये भी पढ़ें- जैसलमेर में भारत और पाकिस्तान की सेना आमने-सामने, लगातार हो रहे धमाके

कश्मीर के कई इलाकों में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, भारत ने मार गिराए: सूत्र

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तान के हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने अलापा शांति और वार्ता का राग, क्या बोलीं?

भारत की मार से खौफ में पाकिस्तान! इशाक डार उड़ाने लगे शांति के कबूतर, दिया बड़ा बयान Today World News

भारत की मार से खौफ में पाकिस्तान! इशाक डार उड़ाने लगे शांति के कबूतर, दिया बड़ा बयान Today World News

एशियाई बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप:  भारतीय मेन्स टीम पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्‌टी बांधकर उतरी;0-2 से हारी भारतीय टीम Today Sports News

एशियाई बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप: भारतीय मेन्स टीम पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्‌टी बांधकर उतरी;0-2 से हारी भारतीय टीम Today Sports News