in

पाकिस्तान के मुकाबले कहीं आगे भारत, दोनों के विदेशी मुद्रा भंडार में जमीन-आसमान का है अंतर Business News & Hub

पाकिस्तान के मुकाबले कहीं आगे भारत, दोनों के विदेशी मुद्रा भंडार में जमीन-आसमान का है अंतर Business News & Hub

India Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 6.992 अरब डॉलर बढ़कर 692.721 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले 16 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 4.888 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ देश का फॉरेक्स रिजर्व 685.729 बिलियन डॉलर रह गया था. 

विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां में भी वृद्धि

सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चला कि 23 मई को समाप्त सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक है, 4.516 मिलियन डॉलर बढ़कर 586.167 बिलियन डॉलर हो गई. डॉलर के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं का घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी

आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व भी 2.366 बिलियन डॉलर बढ़कर 83.582 बिलियन डॉलर हो गया है. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 81 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.571 बिलियन डॉलर हो गए. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह में आईएमएफ के पास भारत की आरक्षित स्थिति में भी सुधार दर्ज किया गया है, जो कि 30 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.401 बिलियन डॉलर हो गया. 

पाकिस्तान के पास कितना है खजाना? 

वहीं, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 23 मई तक 70 मिलियन डॉलर बढ़कर 11.516 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. जबकि 16 मई को यह 11.447 बिलियन डॉलर था. पाकिस्तान का लिक्विड फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 16.637 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 12 मिलियन डॉलर की मामूली गिरावट को दर्शाता है. इसमें कमर्शियल बैंकों की नेट होल्डिंग्स भी शामिल है. इस दौरान कमर्शियल बैंकों के नेट रिजर्व में भी 82 मिलियन डॉलर की गिरावट आई, जो 5.121 बिलियन डॉलर पर आ गया. 

ये भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन की रफ्तर से भाग रही है भारत की इकोनॉमी, मार्च तिमाही में 7.4 परसेंट रही देश की GDP ग्रोथ


Source: https://www.abplive.com/business/india-foreign-exchange-reserves-have-increased-by-6-992-billion-dollar-to-692-721-billion-dollar-2953780

पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ दिखे लश्कर के आतंकी:  खालिस्तान के सपोर्ट में नारे लगाए; पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी मौजूद था Today World News

पाकिस्तानी मंत्रियों के साथ दिखे लश्कर के आतंकी: खालिस्तान के सपोर्ट में नारे लगाए; पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी मौजूद था Today World News

Finance Ministry recommendations on gold loan norms ‘progressive step’: Muthoot Finance MD Business News & Hub

Finance Ministry recommendations on gold loan norms ‘progressive step’: Muthoot Finance MD Business News & Hub