in

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत-पाक संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत-पाक संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
भारत-पाक संबंध (सांकेतिक तस्वीर)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मौजूदा वक्त में युद्ध के समय को छोड़कर इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अचानक सकारात्मक बदलाव भी आ सकते हैं। 

बातचीत से निकलेगा समाधान

इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड कनेक्टिविटी (आईपीएसी) की ओर से लाहौर में ‘पाकिस्तान-भारत संबंध: वर्तमान स्थिति और आगे की राह’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कसूरी ने कहा कि आपसी बातचीत ही दोनों देशों के लिए अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र जरिया है। 

‘भारत की जनता शांति चाहती है’

कसूरी ने इस बात को रेखांकित किया कि उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों के साथ शांति प्रक्रिया पर काम किया। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें पूरा यकीन है कि मौजूदा निराशाजनक स्थिति के बावजूद भारत की अधिकांश जनता पाकिस्तान के साथ शांति चाहती है। 

‘अचानक बदल सकते हैं भारत-पाक संबंध’

कसूरी ने कहा कि चुनौतियों और मौजूदा टकराव के बावजूद उनके अनुभव ने उन्हें सिखाया है कि पाकिस्तान-भारत संबंधों में अचानक सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे करगिल युद्ध के सूत्रधार कहलाने वाले मुशर्रफ का बाद में नई दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया गया था।

पीएम मोदी का किया जिक्र

कसूरी ने कहा कि इसी तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में लाहौर में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने दावा किया, “ऐसी विश्वसनीय खबरें थीं कि प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल 2021 में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं भविष्य में भी इसी तरह के हैरान करने वाली घटनाओं की संभावना से इनकार नहीं करता।” (भाषा)

#

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, जानिए 8 लाख से अधिक अफगानों के साथ क्या किया

मॉस्को कर रहा बड़ी प्लानिंग! आखिर क्यों किम से मिलने उत्तर कोरिया पहुंचे रूस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी

#

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत-पाक संबंधों को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये हिस्सा, घरों से बाहर निकले लोग, कितनी रही तीव्रता? – India TV Hindi Politics & News

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये हिस्सा, घरों से बाहर निकले लोग, कितनी रही तीव्रता? – India TV Hindi Politics & News

इजरायली PM नेतन्याहू को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका – India TV Hindi Today World News

इजरायली PM नेतन्याहू को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका – India TV Hindi Today World News