in

पाकिस्तान के पंजाब में 3 हिंदू अगवा: डकैत बोले- साथियों को रिहा करो नहीं तो जान से मार देंगे; खैबर-पख्तूनख्वां में भी 16 मजदूर अगवा Today World News

पाकिस्तान के पंजाब में 3 हिंदू अगवा:  डकैत बोले- साथियों को रिहा करो नहीं तो जान से मार देंगे; खैबर-पख्तूनख्वां में भी 16 मजदूर अगवा Today World News

[ad_1]

लाहौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है। साथ ही ऐसा न करने पर अगवा किए गए हिंदुओं को जान से मारने की धमकी दी है।

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को रहिम यार खान जिले के भोंग इलाके में हुई है। यह इलाका पंजाब की राजधानी लाहौर से 400 किमी दूर है। अगवा किए गए हिंदू युवकों के नाम शमन, शमीर और साजन हैं।

तीनों युवक भोंग के बेसिक हेल्थ यूनिट के पास मौजूद थे। तभी 5 डकैतों ने उन्हें बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया और अपने साथ ले गए।

पंजाब पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई है। (फाइल फोटो)

पंजाब पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई है। (फाइल फोटो)

वीडियो रिलीज कर रिहाई की मांग की

अगवा करने वाले डकैतों के सरगना अशिक कोराई ने बाद में एक वीडियो भी रिलीज किया। इस वीडियो में उसने अहमदपुर लामा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज राणा रमजान के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसके परिवार के 10 सदस्यों को रिहा करने के लिए कहा।

ऐसा न करने पर उसने पुलिस पर हमला करने और हिंदू युवकों की हत्या करने की धमकी दी। डकैतों की तरफ से जारी हुए वीडियो में तीनों युवक जंजीरों में बंधे दिखाई दिए। तीन युवक अधिकारियों से अपनी रिहाई के लिए गुहार लगा रहे थे।

पिछले साल भी इस इलाके में डकैतों ने पुलिस वाहनों पर हमला किया था। इस हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

पंजाब और सिंध के दक्षिणी इलाकों में डकैत मजबूत हैं। (फाइल फोटो)

पंजाब और सिंध के दक्षिणी इलाकों में डकैत मजबूत हैं। (फाइल फोटो)

खैबर पख्तूनख्वा में 16 मजदूर अगवा

पाकिस्तान के ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने यूरेनियम और प्लूटोनियम की खदानों में काम करने वाले 16 मजदूरों को अगवा कर लिया। ये सभी मजदूर एक एटॉमिक एनर्जी माइन साइट पर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन से अगवा कर लिया।

अगवा करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने वाहन को आग लगा दी और मजदूरों को अज्ञात जगह ले गए। अभी तक किसी भी संगठन ने मजदूरों के अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पुलिस के मुताबिक 16 में से 8 मजदूर रिहा हो गए हैं।

इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों की मौजूदगी है। इस तरह के मामलों में पहले इसके आतंकियों का नाम सामने आ चुका है।

—————————–

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत से डायलॉग शुरू करना चाहता है पाकिस्तान:कहा- टैंगो के लिए दो की जरूरत; भारत का जवाब- PAK के मामले में T का मतलब टेररिज्म

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत से फिर से बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई है। ARY न्यूज के मुताबिक डार ने गुरुवार को दोनों देशों में संबंध सुधारने की अपील करते हुए कहा कि टैंगो (डायलॉग) के लिए दो की जरूरत होती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान के पंजाब में 3 हिंदू अगवा: डकैत बोले- साथियों को रिहा करो नहीं तो जान से मार देंगे; खैबर-पख्तूनख्वां में भी 16 मजदूर अगवा

जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट इन स्टार्स के घर भी हुए राख! Latest Entertainment News

जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट इन स्टार्स के घर भी हुए राख! Latest Entertainment News

स्मार्टफोन लवर्स की मौज,  पोको ने लॉन्च किए POCO X7 Pro और X7 5G समार्टफोन्स – India TV Hindi Today Tech News

स्मार्टफोन लवर्स की मौज, पोको ने लॉन्च किए POCO X7 Pro और X7 5G समार्टफोन्स – India TV Hindi Today Tech News