in

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने स्वीकारी सेना और सरकार में मतभेद की बात Today World News

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने स्वीकारी सेना और सरकार में मतभेद की बात Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार

पाकिस्तान ने भारत के साथ सीजफायर का समझौता करने के कुछ घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया। पाकिस्तानी सरकार ने शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का समझौता किया और रात होते-होते सेना ने ड्रोन से हमला कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच मतभेद हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तानी सरकार सीजफायर के लिए तैयार थी।

पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन होने पर भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया। इसके बाद कई ड्रोन मार गिराए। वहीं, कई ड्रोन वापस भी लौट गए। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पाकिस्तान के कई शहरों में धमाके की खबर आई। पेशावर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में धमाकों की बात सामने आई।

कई राज्यों में पाकिस्तानी हमला

शनिवार रात भारत के कई इलाकों में पाकिस्तान ने हमला किया। जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक ड्रोन देखे गए। इसके बाद सभी संवेदनशील इलाकों में ब्लैक आउट लगा दिया गया। ड्रोन लौटने के बाद भी राजस्थान में एहतियातन कई जगहों पर रात भर ब्लैक आउट रहा। राजस्थान के जालीपा में तेज धमाका सुना गया। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने स्वीकारी सेना और सरकार में मतभेद की बात

‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है’, पाकिस्तान के धोखा देने के बाद सहवाग का ऐसा ट्वीट Today Sports News

‘कुत्ते की दुम टेढ़ी ही रहती है’, पाकिस्तान के धोखा देने के बाद सहवाग का ऐसा ट्वीट Today Sports News

400Mbps की स्पीड, 22 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा चैनल्स, इस कंपनी ने कराई मौज Today Tech News

400Mbps की स्पीड, 22 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा चैनल्स, इस कंपनी ने कराई मौज Today Tech News