in

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का ऑफर, भारत आने से कर दिया मना – India TV Hindi Today Sports News

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का ऑफर, भारत आने से कर दिया मना – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

Neeraj Chopra: भारत में 24 मई से एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इसमें नीरज चोपड़ा जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के जैविलन प्लेयर अरशद नदीम को भी बुलाया था। लेकिन उन्होंने भारत आने से मना कर दिया है और नीरज के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अरशद ने बताया है कि वह इस दौरान दूसरे टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे अरशद नदीम

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने कहा कि एनसी क्लासिक टूर्नामेंट 24 मई को है जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी वजह से वह एनसी क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

नीरज ने भेजा था न्योता

नीरज चोपड़ा ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा था कि मैने अरशद को न्योता भेजा है और उसने कहा कि अपने कोच से बात करके वह जवाब देगा। अभी तक उसने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। जैवलिन के किसी भी इवेंट में जब भी नीरज और अरशद हिस्सा लेते हैं, तो सारी दुनिया के फैंस की निगाहें इस पर होती हैं।

अरशद नदीम ने जीता था गोल्ड

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने 2.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया था, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड अपने नाम किया था। वह जैवलिन में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

रुक तो जा भाई, अंपायर को भी उस काम के पैसे मिल रहे हैं’- ईशान किशन की ईमानदारी पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरा किया बेहद खराब ‘शतक’, मुंबई के खिलाफ हारते ही हुआ ऐसा



[ad_2]
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का ऑफर, भारत आने से कर दिया मना – India TV Hindi

Hong Kong allows outspoken Cardinal Joseph Zen to attend Pope’s funeral Today World News

Hong Kong allows outspoken Cardinal Joseph Zen to attend Pope’s funeral Today World News

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक जारी:  पीएम शहबाज और आर्मी चीफ समेत शीर्ष अधिकारी शामिल; शिमला समझौता रद्द कर सकते हैं Today World News

पाकिस्तान में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक जारी: पीएम शहबाज और आर्मी चीफ समेत शीर्ष अधिकारी शामिल; शिमला समझौता रद्द कर सकते हैं Today World News