[ad_1]
IND vs PAK Renuka Singh: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत हुई. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 33 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की गेंदबाज रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को झटका दे दिया था. टीम का पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा. रेणुका ने गुल फिरोजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
दरअसल पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली और गुल फिरोजा ओपनिंग करने आईं. फिरोजा 4 गेंदों का सामना करते हुए खाता तक नहीं खोल पाईं. उन्हें रेणुका सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. इस तरह पाकिस्तान की खराब शुरुआत हुई. पाक का दूसरा विकेट सिदरा अमीन के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं. जबकि तीसरा विकेट उमाइमा सोहेल के रूप में गिरा. वे 3 रन बनाकर आउट हुईं.
फिरोजा-अमीन का फ्लॉप परफॉर्मेंस –
पाकिस्तान ने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसने यह मैच 31 रनों से जीत लिया था. गुल फिरोजा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाई थीं. वे 2 रन बनाकर आउट हो गई थीं. सिदरा अमीन 12 रन बनाकर पवेलियन लौटी थीं. ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ भी फ्लॉप साबित हुईं. टीम इंडिया के खिलाफ पाक ओपनर मुनीबा 17 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें श्रेयंका पाटिल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहीं पूजा –
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टीम ने पूजा वस्त्राकर की जगह सजना सजीवन को मौका दिया है. पूजा चोटिल हो गई हैं. वे इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरीं. सजना का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा खेली हैं.
India Dominates With a Huge Wicket PAK 25/2 in 4.5.
Renuka Singh dismisses Gull Feroza.#INDvPAK #RenukaSingh #GullFeroza pic.twitter.com/tvSQWjzPtw pic.twitter.com/yHk28iVGF9
— Stranger (@Stranger4every1) October 6, 2024
यह भी पढ़ें : INDW vs PAKW: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका, प्लेइंग 11 में मजबूरी में किया बदलाव
[ad_2]
पाकिस्तान की फूटी किस्मत! रेणुका ने पहले ही ओवर में दिया करारा झटका