in

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, पैसा ना चुका पाने की वजह से झेलनी पड़ी भयंकर बेइज्जती – India TV Hindi Today Sports News

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, पैसा ना चुका पाने की वजह से झेलनी पड़ी भयंकर बेइज्जती – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तानी हॉकी टीम के प्लेयर्स

हॉकी में सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन हर हाल मलेशिया देश करता है। अब साल 2025 के लिए होने वाले अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम को आमंत्रित नहीं किया गया है, क्योंकि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर के बकाए का भुगतान नहीं किया है। इसी वजह से मलेशिया हॉकी महासंघ ने ये बड़ा फैसला लिया है। सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक इपोह में होना है।

#

जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी पाकिस्तानी हॉकी टीम

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के एक सूत्र ने कहा कि जोहर संघ ने PHF को आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें अक्टूबर 2023 में टीम के साथ मलेशिया गए PHF अधिकारियों और उनके परिवारों के आवास, सफर और अन्य खर्चों के लिए भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में सख्त लहजे में बताया गया है। पाकिस्तान की टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी और पीएचएफ के कुछ अधिकारी और उनके परिवार भी टीम के साथ गए थे।

सूत्र ने बताया कि टीम के ठहरने और अन्य खर्चों का वहन आयोजकों को उठाना था, लेकिन पीएचएफ के अधिकारियों को बता दिया गया था कि उन्हें अपने सभी खर्च खुद ही उठाने होंगे। ये अधिकारी भी उसी आलीशान होटल में रुके थे जहां टीमें ठहरी हुई थीं। इसमें पीएचएफ के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे।

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन पहले ही तंगी से जूझ रहा

जोहर संघ ने पहले ही इस मुद्दे को मलेशिया महासंघ के समक्ष उठाया है और धमकी दी है कि अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे इस मामले को FIH (इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन) के समक्ष ले जाएंगे। सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी टीम इस मामले को लेकर परेशानी में है, क्योंकि फेडरेशन पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उन्हें पीएचएफ के पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए इन खर्चों के बारे में जानकारी नहीं थी।

(Input: PTI)



[ad_2]
पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, पैसा ना चुका पाने की वजह से झेलनी पड़ी भयंकर बेइज्जती – India TV Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बेफिक्र हैं ट्रंप? जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बेफिक्र हैं ट्रंप? जानें क्या कहा – India TV Hindi Today World News

पहलगाम हमले के शोक के बीच हिसार में जश्न:  एचएयू में आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो, अभय चौटाला बोले- शर्म आनी चाहिए – Hisar News Chandigarh News Updates

पहलगाम हमले के शोक के बीच हिसार में जश्न: एचएयू में आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो, अभय चौटाला बोले- शर्म आनी चाहिए – Hisar News Chandigarh News Updates