in

पाकिस्तान की फिर पिटी भद्द, UAE में नहीं करवा पाया PSL; अनिश्चितकाल के लिए स्थगित Today Sports News

पाकिस्तान की फिर पिटी भद्द, UAE में नहीं करवा पाया PSL; अनिश्चितकाल के लिए स्थगित Today Sports News

[ad_1]

Image Source : TWITTER
पाकिस्तान सुपर लीग 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनाव की चरम सीमा पर हैं। पाकिस्तान ने भारत के  जम्मू, नौशेरा, सांबा और उधमपुर में ड्रोन से हमला किया है। भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम ने इस ड्रोन को पूरी तरह से विफल कर दिया। अब भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है और उसे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है।

पहले UAE में होने थे पाकिस्तान सुपर लीग

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण टी20 टूर्नामेंट को यूएई में करवाया जाएगा। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि PSL 2025 को स्थगित करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के BCCI से हैं अच्छे संबंध

हालांकि यह पता चला है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे मैचों की मेजबानी के लिए पीसीबी के अनुरोध को मंजूरी देने की संभावना नहीं जताई है क्योंकि उसके BCCI के साथ अच्छे संबंध है। पीसीबी ने कहा कि वह अपने भागीदारों, फ्रेंचाइजी, भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रसारकों, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों को सपोर्ट करता है जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया है।

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद से भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों में पाकिस्तान को खूब नुकसान पहुंचाया है। वहीं पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। भारत ने दुनिया को संदेश दिया है कि अब वह आतंकवाद का दंश नहीं सहेगा।

Latest Cricket News



[ad_2]
पाकिस्तान की फिर पिटी भद्द, UAE में नहीं करवा पाया PSL; अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने जो कहा सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस Today Sports News

IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं? सौरव गांगुली ने जो कहा सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस Today Sports News

Trump floats cutting China tariffs to 80% ahead of meeting as he looks to deescalate trade war Today World News

Trump floats cutting China tariffs to 80% ahead of meeting as he looks to deescalate trade war Today World News