in

पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शव – India TV Hindi Politics & News

पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शव – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के एक मछुआरे की पाकिस्तान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स के शव को वाघा बॉर्डर पर प्राप्त कर लिया गया है। शुक्रवार को उसका शव यूपी के जौनपुर में लाया जा सकता है। 48 साल के मछुआरे घुरहू बिंद को साल 2020 में पाकिस्तान तटरक्षक बल ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अब पाकिस्तान की जेल में घुरहू बिंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पाकिस्तान ने क्यों की थी गिरफ्तारी?

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बसिरहा गांव के रहने वाले मछुआरे घुरहू बिंद को 2020 में पाकिस्तान तटरक्षक बल ने गिरफ्तार किया था। बिंद के साथ ही गांव के तीन अन्य मछुआरों को गुजरात में ओखा तट के पास मछली पकड़ने के दौरान पकड़ा गया था। ये मछुआरे कथित तौर पर मछली पकड़ने के काम के दौरान पाकिस्तान की समुद्री सीमा में चले गये थे। इन सभी को पाकिस्तान की जेल में भेज दिया गया था।

अंतिम संस्कार की तैयारी करने का निर्देश

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने गुरुवार को इस घटना को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मृतक मछुआरे घुरहू बिंद के शव को वाघा बॉर्डर पर हासिल कर लिया गया है और उसे जौनपुर लाया जा रहा है। वहीं, मछलीशहर के एसडीएम को अंतिम संस्कार की तैयारी करने को कहा गया है।

बेहद गरीब है मृतक का परिवार

जिलाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक का परिवार काफी गरीब है। सरकार की ओर से मृतक मछुआरे को सीएम आवास, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से सर्वे करा लिया गया है। बसिरहा के ग्राम प्रधान मृत्युंजय बिंद के मुताबिक, मृतक के परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं, पत्नी मजदूरी कर के जीवन गुजारती है। (इनपुट: भाषा)

 

ये भी पढ़ें- मुझे क्लीन चीट मिल चुकी है, वे इतने सालों के बाद मुझे क्यों बुला रहे हैं’, ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तान की जेल में यूपी के शख्स की मौत, जौनपुर लाया जाएगा मृतक का शव – India TV Hindi

‘मुस्लिमों को मिले वसीयत बनाने की पूरी आजादी’, याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट – India TV Hindi Politics & News

‘मुस्लिमों को मिले वसीयत बनाने की पूरी आजादी’, याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट – India TV Hindi Politics & News

Cable car accident in southern Italy kills at least four people Today World News

Cable car accident in southern Italy kills at least four people Today World News