[ad_1]
सरगोधा एयरबेस हुआ धुआं-धुआं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं। अब भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस का बताया जा रहा है। भारतीय सेना के हमले से सरगोधा एयरबेस धुआं-धुआं हो गया है।
सरगोधा एयरबेस के बारे में
ये एयरबेस पाकिस्तानी पंजाब के सरगोधी में मौजूद है। इसे नंबर 38 (टैक्टिकल) विंग का नाम दिया गया है। यह सेंट्रल एयर कमांड के अधीन है और इसमें कमांड मुख्यालय भी है। 2003 तक इसे पीएएफ बेस सरगोधा के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर भूतपूर्व बेस कमांडर और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल मुशफ अली मीर के सम्मान में रखा गया, जिनका विमान उसी साल कोहाट के पास एक नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बेस में मौजूद है कॉम्बैट कमांडर्स स्कूल
बेस में कॉम्बैट कमांडर्स स्कूल (CCS) है, जो रणनीति, हथियार प्रणाली रोजगार और विभिन्न इकाइयों के मानकीकरण और मूल्यांकन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए है। CCS के पास तीन स्क्वाड्रन हैं। ‘स्काईबोल्ट्स’ वर्तमान में डसॉल्ट मिराज III/5 उड़ा रहा है, ‘डैशिंग्स; वर्तमान में चेंगदू F-7P उड़ा रहा है और ‘ड्रेगन्स’ वर्तमान में JF-17 उड़ा रहा है। CCS कर्मचारी युद्ध क्षमताओं का जायजा लेने और उनमें सुधार करने के लिए PAF लड़ाकू स्क्वाड्रनों का वार्षिक दौरा करते हैं।
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
भारत पर उकसावे की कार्रवाई
पाकिस्तान की ओर से भारत पर लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है। बीते दो दिनों से रात के समय पाकिस्तान की ओर भारत के शहरों को निशाना बनाकर लगातार मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के द्वारा पाकिस्तान हमलों को निष्क्रिय कर दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे।
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस को भारतीय सेना ने किया तबाह, 1965 में भी भारत ने बनाया था निशाना
[ad_2]
पाकिस्तान का सरगोधा एयरबेस हुआ धुआं-धुआं, भारत ने मचाई तबाही; सामने आया VIDEO

