in

पाकिस्तान का शेयर बाजार आज 9.5% चढ़ा: 10,119 अंक ऊपर 117,293 पर बंद; भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण Business News & Hub

पाकिस्तान का शेयर बाजार आज 9.5% चढ़ा:  10,119 अंक ऊपर 117,293 पर बंद; भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण Business News & Hub

मुंबई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को पाकिस्तानी बाजार 3.7% गिरा था।

भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार का KSE-100 इंडेक्स 10,112 अंक (9.44%) चढ़कर 117,287 पर बंद हुआ।

ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग एक घंटे रोकनी पड़ी। हालांकि, बाद में फिर कारोबार शुरू हुआ।

इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद 7 और 8 मई के दो दिन में इसमें 10,000 अंक (करीब 11%) से ज्यादा की गिरावट आई थी।

पाकिस्तानी बाजार में तेजी के 2 कारण:

1. IMF से मिली ₹20,000 करोड़ की सहायता तेजी का कारण

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के बोर्ड ने 9 मई को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12 हजार करोड़) का नया लोन दे दिया।

साथ ही, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) की मदद की पहली समीक्षा को भी मंजूरी दे दी। इससे पाकिस्तान को अगली किस्त के 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,542 करोड़) मिलेंगे।

इस रिव्यू अप्रूवल से 7 बिलियन डॉलर के सहायता प्रोग्राम के तहत कुल 2 बिलियन डॉलर का डिस्बर्समेंट हो गया है। रेजिलिएंस लोन से पाकिस्तान को तत्काल कोई राशि नहीं मिलेगी।

2. 10 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा हुई थी

शनिवार 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की गई थी। सहमति बनी थी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की थी

भारत ने 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था।

भारतीय बाजार में भी साल की सबसे बड़ी तेजी

सीजफायर की घोषणा के बाद आज 12 मई को सेंसेक्स करीब 2300 अंक (2.90%) चढ़कर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक सहित 17 शेयर्स 4.5% तक ऊपर हैं, जबकि अकेला सनफार्मा 5.5% गिरा है।

निफ्टी में भी करीब 700 अंक (2.86%) की तेजी है। ये 24,700 के स्तर पर है। वहीं NSE के निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.71%, मेटल में 3.40%, सरकारी बैंक में 2.88%, प्राइवेट बैंक में 2.84%, IT में 2.39% और ऑटो में 2.33% की तेजी है। पूरी खबर पढ़ें…

———————-

ये खबर भी पढ़ें…

IMF ने पाकिस्तान को ₹12 हजार करोड़ का लोन दिया: भारत ने कहा- आतंकवाद को फंडिंग करना खतरनाक, वोटिंग में शामिल नहीं हुआ

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने शुक्रवार (9 मई) को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12 हजार करोड़) का नया लोन दे दिया है।

साथ ही, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) की मदद की पहली समीक्षा को भी मंजूरी दी है। इससे पाकिस्तान को अगली किस्त के 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,542 करोड़) मिलेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/pakistan-stock-market-update-karachi-kse-ind-pak-ceasefire-135011761.html

Rewari News: दिन में रही धूप, शाम को आंधी से बिजली गुल  Latest Haryana News

Rewari News: दिन में रही धूप, शाम को आंधी से बिजली गुल Latest Haryana News

Rewari News: रानी की ड्योढ़ी, सोलहाराही और बड़ा तालाब के किनारे खनन व निर्माण पर रोक  Latest Haryana News

Rewari News: रानी की ड्योढ़ी, सोलहाराही और बड़ा तालाब के किनारे खनन व निर्माण पर रोक Latest Haryana News