[ad_1]
Pakistan Tri-Nation Series Final PAK vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही थी. यह सीरीज पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई थी. जिसका फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड इस मैच को पाकिस्तान के हाथों से छीनने में सफल रहा. पाकिस्तान ने भी मैच हारने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कई गलतियां कीं.
पाकिस्तान ने नहीं लिया डीआरएस
पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 30.3 ओवर में एक बड़ा विकेट खो सकती थी. जब अबरार अहमद टॉम लैथम को गेंदबाजी कर रहे थे और उस समय लेथम सिर्फ 13 रन पर थे. लैथम ने अबरार अहमद की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. एलबीडब्लू की जोरदार अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. अबरार और रिजवान ने आपस में चर्चा की लेकिन रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया, क्योंकि गेंद शायद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. लेकिन, रीप्ले में दिखा कि गेंद लाइन में पड़ी थी और विकेट पर भी लग रही थी. तीनों रेड सिग्नल आ रहे थे. तभी पाकिस्तान ने एक बड़ा मौका गंवाया था.
शाहीन ने छोड़ा लैथम का कॉटन कैच
डीआरएस की गलती के बाद अगले ही ओवर में टॉम लैथम को एक और मौका मिला. तब शाहीन अफरीदी 31.5वें ओवर में लैथम को गेंदबाजी कर रहे थे. गेंद हल्की फुलटॉस थी और ऑफ स्टंप की तरफ आ रही थी, जिसकी वजह से लैथम का शॉट गलत हो गया और गेंद सीधे अफरीदी के हाथों में चली गई, उन्होंने इसे अपने बाएं हाथ से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद चूक गई. तब टॉम लेथम 15 रन पर थे और आउट हो सकते थे.
Tom Latham luck in the final.
– Plumb LBW, Rizwan decided not review.
– Shaheen dropped the catch.
– Shaheen gets him again but nothing on ultraedge.
– Saud Shakeel dropped the catch.#PakistanCricket #PAKvNZ #ChampionsTrophy #BabarAzam𓃵 #CT2025 pic.twitter.com/KsOzQdu8NZ
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) February 14, 2025
टॉम लैथम ने 64 गेंदों में 87.50 की औसत से 56 रन बनाए थे. जिसमें 5 चौके भी शामिल थे.
न्यूजीलैंड ने जीती ट्राई नेशन सीरीज
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 50 रन का स्कोर पार नहीं कर सका और पाकिस्तान 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 243 रन बनाए. जिसके बाद न्यूजीलैंड 28 गेंद शेष रहते 5 विकेट से इस ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मैच जीतने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें:
GG W vs RCB W: डिनर नहीं, रन चाहिए… एश्ले गार्डनर का शिकार बनने के बाद स्मृति मंधाना ने दिया करारा जवाब
[ad_2]
पाकिस्तान का दिखा ‘कॉमेडी शो’, DRS ब्लंडर… छोड़े कैच… टॉम लैथम को दिया बड़ा तोहफा!