in

पाकिस्तान और चीन को ठेंगा दिखाकर भारत में 2500 करोड़ के निवेश करेगी यह अमेरिकी कंपनी Business News & Hub

पाकिस्तान और चीन को ठेंगा दिखाकर भारत में 2500 करोड़ के निवेश करेगी यह अमेरिकी कंपनी Business News & Hub

Amazon Investment in India: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने गुरुवार को भारत में इस साल 2500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की. कंपनी का प्लान देश में अपने नेटवर्क का दायरा बढ़ाना है ताकि उनकी सर्विस अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. 

अमेजन का भारत में यह है प्लान 

कंपनी ने बताया कि इस निवेश के जरिए नेटवर्क का दायरा बढ़ाने और इसके अपग्रेडेशन पर फोकस किया जाएगा ताकि ग्राहकों के लिए और अधिक भरोसेमेंद और तेज सर्विस सुनिश्चित किया जा सके, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस्ड हो और कर्मचारियों के भी हित में सुधार किया जा सके.

कंपनी का कहना है कि इस निवेश से प्रॉसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा, कंपनी के परिचालन नेटवर्क को बेहतर बनाया जाएगा, डिलीवरी नेटवर्क में मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे कस्टमर्स को पहले के मुकाबले अधिक बेहतर सुविधा मिलेगी.  

तेजी से बढ़ रहा भारत का ई-कॉमर्स मार्केट 

कंपनी ने निवेश की घोषणा एक ऐसे वक्त पर की है, जब भारत का ई-कॉमर्स मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2024 में इसका मार्केट वैल्यूएशन 125 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि 2030 तक इसके 550 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

इसे भारत में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या से सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा, देश की युवा आबादी अब पहले के मुकाबले ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो देने लगी है, इससे भी ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिल रहा है. आलम तो यह है कि अब ई-कॉमर्स छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रही है. 

Amazon, Flipkart और JioMart जैसी कंपनियां भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर के बड़े खिलाड़ी हैं. बीते कुछ सालों में देश में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट में रबों डॉलर का निवेश करके भारत के ई-बिजनेस लैंडस्केप को ही बदलकर रख दिया है. हालांकि, अमेजन का यह नया निवेश फ्लिपकार्ट, मीशो जैसे मौजूदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती साबित हो सकती है.   

ये भी पढ़ें: 

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा यह आईपीओ, हर शेयर पर इतने रुपये कमाने का मिल रहा मौका; जानें कब हो रहा लॉन्च


Source: https://www.abplive.com/business/amazon-is-going-to-invest-2500-crore-in-india-so-that-its-network-can-expand-and-its-service-can-reach-more-people-2965640

Sonipat News: घर से कुछ दूर युवक का खून से लथपथ शव मिला Latest Sonipat News

Sonipat News: घर से कुछ दूर युवक का खून से लथपथ शव मिला Latest Sonipat News

इजराइल में युद्ध से आर्थिक संकट:  रोजाना ₹6000 करोड़ खर्च हो रहे; GDP ग्रोथ रेट गिरकर 3.6% पर पहुंची​​ ​​​​​ Today World News

इजराइल में युद्ध से आर्थिक संकट: रोजाना ₹6000 करोड़ खर्च हो रहे; GDP ग्रोथ रेट गिरकर 3.6% पर पहुंची​​ ​​​​​ Today World News